Advertisement

ममता बनर्जी ने दिया कोलकाता में PCB-BCCI की बैठक करने का न्योता

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शहरयार खान और बीसीसीआई प्रमुख शशांक मनोहर की सोमवार को मुंबई में होने वाली बैठक से पहले शिवसैनिकों ने बीसीसीआई दफ्तर में हमला बोल दिया.

श‍िवसैनिकों ने किया  शशांक मनोहर का घेराव श‍िवसैनिकों ने किया शशांक मनोहर का घेराव
रोहित गुप्ता
  • मुंबई,
  • 19 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 8:18 PM IST

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शहरयार खान और बीसीसीआई प्रमुख शशांक मनोहर की सोमवार को मुंबई में होने वाली बैठक से पहले शिवसैनिकों ने बीसीसीआई दफ्तर में हमला बोल दिया. इसके चलते बातचीत फिलहाल स्थगित कर दी गई है.

शिवसेना के कार्यकर्ता मनोहर और खान के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मनोहर के दफ्तर तक पहुंच गए और उनका घेराव किया. पुलिस ने वहां पहुंचकर बीच-बचाव किया और कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया. कार्यकर्ता लगातार नारेबाजी करते रहे और कहा कि वे भारत-पाकिस्तान के बीच सीरीज नहीं होने देंगे.

Advertisement

भारत-पाकिस्तान के बीच दिसंबर में सीरीज प्रस्तावित है, लेकिन अभी इसका होना तय नहीं है. दोनों देशों के क्रिकेट संबंधों की बहाली के लिए पीसीबी चीफ शहरयार खान और सचिव नजम सेठी भारत आए हुए हैं. ये दोनों बीसीसीआई अध्यक्ष शशांक मनोहर और सचिव अनुराग ठाकुर से मिलेंगे.

बीसीसीआई मुख्यालय की सुरक्षा बढ़ी
शिवसेना की ओर से किए गए प्रदर्शन के बाद बीसीसीआई मुख्यालय की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. हालात को देखते हुए ACP (मुंबई) और डीसीपी भी मौके पर पहुंचे हैं. फिलहाल बैठक स्थगित
विरोध प्रदर्शन के बाद बीसीसीआई अध्यक्ष शशांक मनोहर और पीसीबी प्रमुख शहरयार खान के बीच बातचीत टाल दी गई है. बीसीसीआई मुख्यालय पर सैकड़ों की तादाद में शिवसेना कार्यकर्ताओं के घुसने और अध्यक्ष शशांक मनोहर का घेराव करने के बाद इसे टाल दिया गया.

हालांकि पीटीआई के मुताबिक, बोर्ड के आला अधिकारी राजीव शुक्ला ने कहा, ‘बातचीत रद्द नहीं हुई है. मनोहर और खान शाम एक दूसरे से बात करेंगे और मंगलवार को वे बातचीत के एक और दौर के लिए दिल्ली पहुंच रहे हैं.’ उन्होंने कहा , ‘किसी भी सूरत में बातचीत रुकेगी नहीं. बीसीसीआई ने राष्ट्रहितों से कभी समझौता नहीं किया है.’

Advertisement

राजीव शुक्ला ने शिव सेना के विरोध को गलत बताया
आईपीएल कमिश्नर राजीव शुक्ला ने कहा कि क्रिकेट सभ्य लोगों का खेल है. जो लोग इसे पसंद करते हैं उनसे सहनशीलता की उम्मीद की जाती है.

उन्होंने कहा कि शिव सेना का कृत्य निंदा योग्य है. उन्हें ऐसी हरकतें रोकनी चाहिए और बीसीसीआई को क्रिकेट से संबंधित फैसले लेने दिए जाएं. बीसीसीआई एक सक्षम संस्था है और देशहित के खिलाफ कुछ भी नहीं करेगा. कांग्रेस नेता ने यह भी कि किसी पूर्वाग्रह से जुड़ने से पहले शिव सेना को रुकना चाहिए. पहले मीटिंग होने दें फिर आगे जो हो उस पर फैसला करें. नकवी ने कहा- हिंसा बर्दाश्त नहीं होगी
केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि हिंसा किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं की जाएगी, भले ही विरोध-प्रदर्शन कितना भी जायज क्यों न हो. उन्होंने कहा कि किसी भी लोकतंत्र में गुंडागर्दी के लिए बिल्कुल जगह नहीं है. कोई भी अपनी राय रखने के लिए इसका इस्तेमाल नहीं कर सकता. ममता बनर्जी ने दिया बैठक का न्योता
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता में बीसीसीआई को कोलकाता में बैठक करने का न्योता दिया है . मुंबई में शिवसैनिकों के हंगामे के चलले बैठक रद्द होने के बाद माना जा रहा है कि यह बैठक अब कोलकाता में होगी. ममता बनर्जी ने ट्वीट करके बोर्ड मीटिंग का स्वागत किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement