Advertisement

रामदेव की आड़ में शिवसेना ने मोदी पर बरसाए 'तीर'

शिवसेना ने एक बार फिर मोदी सरकार को निशाने पर लिया है. अपने मुख पत्र सामना में बाबा रामदेव को आधार बनाते हुए शिवसेना ने केंद्र में बीजेपी की सरकार को आड़े हाथों लिया. इसके साथ ही 56 दिनों बाद राहुल गांधी की वापसी और उनके तेवर की तारीफ की है.

Shiv Sena's mouthpiece Saamana attacks Modi Government Shiv Sena's mouthpiece Saamana attacks Modi Government
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 23 मई 2015,
  • अपडेटेड 2:43 PM IST

शिवसेना ने एक बार फिर मोदी सरकार को निशाने पर लिया है. अपने मुख पत्र सामना में शनिवार को योग गुरु बाबा राम देव को आधार बनाते हुए शिवसेना ने केंद्र में बीजेपी की सरकार को आड़े हाथों लिया. इसके साथ ही 56 दिनों बाद राहुल गांधी की वापसी और उनके तेवर की तारीफ की है. सामना के संपादकीय में मोदी की जीत में बाबा रामदेव के सहयोग को याद किया गया है और अब उनके सरकार से खफा होने की बात रखी गई है.

Advertisement

सामना के संपादकीय में लोकसभा चुनावों में बीजेपी खासकर नरेंद्र मोदी को मिली अपार चुनावी सफलता में बाबा रामदेव के योगदान को सराहा गया है. उनके बारे में कहा गया कि तब वो मोदी के ब्रांड एंबैसेडर बनकर पूरे देश में घूमे थे. राहुल गांधी को पप्पू जैसा नामकरण भी रामदेव ने ही दिया था. लेकिन अब सरकार के कामों से रामदेव खफा हैं और उनकी भाषा थोड़ी बदली सी नजर आ रही है.

सामना में लिखा गया, 'मोदी सरकार के एक वर्ष पूरे होने के बाद रामदेव ने कहा कि मोदी अच्छे इंसान हैं लेकिन उनके मंत्री घमंडी और बेलगाम हो गए हैं. वहीं राहुल गांधी के बारे में रामदेव ने कहा कांग्रेस जैसे मुर्दे में राहुल जान फूंकने में सही साबित हुए हैं. भूमि अधिग्रहण बिल पर भी रामदेव ने शिवसेना के पक्ष में अपनी बात रखी है. उन्होंने कहा कि किसानों की जमीन का अधिग्रहण उनकी इच्छा के विपरीत नहीं किया जाना चाहिए.'

Advertisement

पिछले दिनों बाबा रामदेव ने कहा था कि किसानों की दुर्दशा केंद्र सरकार के हित में नहीं है. साथ ही रामदेव ने सत्ता में आने के बाद ही तमाम नेताओं और मंत्रियों द्वारा अपने मोबाइल नंबर बदलने पर भी कटाक्ष किया था. इन दोनों बातों का भी सामना में जिक्र किया गया है.

इसके अलावा सामना के संपादकीय में कांग्रेस के खिलाफ प्रवचन देने वाले आसाराम के जेल में बंद होने पर भी मोदी सरकार पर कटाक्ष करते हुए लिखा गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement