Advertisement

NDA Exam में शिवांश ने किया टॉप, बताया- कैसे मिलती है सफलता

संघ लोक सेवा आयोग ने भारतीय रक्षा अकादमी की प्रवेश परीक्षा के नतीजे जारी किए हैं, जिसमें रामनगर के शिवांश जोशी ने प्रथम स्थान हासिल किया है. शिवांश की इस उपलब्धि पर पूरे परिवार में खुशी का माहौल बना हुआ है.

फोटो- littlescholarsschool facebook) फोटो- littlescholarsschool facebook)
मोहित पारीक
  • हल्दवानी,
  • 27 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 4:45 PM IST

संघ लोक सेवा आयोग ने भारतीय रक्षा अकादमी की प्रवेश परीक्षा के नतीजे जारी किए हैं, जिसमें रामनगर के शिवांश जोशी ने प्रथम स्थान हासिल किया है. शिवांश की इस उपलब्धि पर पूरे परिवार में खुशी का माहौल बना हुआ है. रामनगर के भवानीगंज क्षेत्र में पंचवटी कालोनी निवासी संजीव जोशी के पुत्र शिवांश जोशी ने इस साल 24 अप्रेल को सम्पन्न भारतीय रक्षा अकादमी (एसडीए) की प्रवेश परीक्षा में हिस्सा लिया था.

Advertisement

परिणाम के बाद शिवांश ने मैरिट सूची में 97 प्रतिशत अंक के साथ पहला स्थान प्राप्त किया है. 17 साल के प्रतिभावान छात्र शिवांश ने इसी साल लिटिल स्कालर स्कूल से 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की है. शिवांश के पिता संजीव जोशी वर्तमान में हल्द्वानी में भारतीय जीवन बीमा निगम में सहायक प्रशासनिक अधिकारी के पद पर औक उनकी मां तनुजा जोशी ग्राम चिल्किया के प्राथमिक विद्यालय में अध्यापिका के पद पर तैनात हैं.

इस शख्स ने घर की छत पर बनाया एयरक्राफ्ट, अब मिली उड़ाने की इजाजत

रविवार को भारतीय रक्षा अकादमी की ओर से जारी मैरिट सूची में टॉप करने वाले शिवांश का सपना थल सेना में जाकर मोर्चे पर अग्रिम पंक्ति में शामिल रहना है. शिवांश ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपनी कड़ी मेहनत के साथ ही अपने पिता के 'सफलता की चिंता किए बिना अपना काम पूरी मेहनत से करते रहो', कोटेशन को दिया है.

Advertisement

बिहार की इस लड़की को मिला 40 लाख पैकेज, पिता की है कपड़े की दुकान

बकौल शिवांश उन्होने प्रवेश परीक्षा के लिए कड़ी मेहनत कर पूरे विश्वास के साथ अपने सर्वोत्तम का प्रदर्शन किया था. परीक्षा परिणाम के बाद शिवांश जल्द ही तीन साल के प्रशिक्षण के लिए पूणे जाएंगे और उसके बाद एक साल की ट्रेनिंग देहरादून आई एम ए से ग्रहण करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement