Advertisement

चाचा शिवपाल ने अखिलेश से पूछा- क्या हुआ तेरा वादा?

शिवपाल यादव ने अखिलेश यादव को नैतिकता का वास्ता देते हुए कहा कि वो घर और पार्टी को दोबारा एक करें. उन्होंने याद दिलाया कि अखिलेश यादव ने वादा किया था कि वो चुनाव के बाद मुलायम सिंह यादव को दोबारा समाजवादी पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाएंगे.

मुलायम को दोबारा पार्टी की कमान सौंपे अखिलेश-शिवपाल यादव मुलायम को दोबारा पार्टी की कमान सौंपे अखिलेश-शिवपाल यादव
संदीप कुमार सिंह
  • मैनपुरी, यूपी ,
  • 18 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 1:27 PM IST

जनता के दरबार में सत्ता गंवाने के बाद भी मुलायम कुनबे की कलह थमी नहीं है. मैनपुरी में शिवपाल यादव ने भतीजे अखिलेश यादव को एक बार फिर निशाने पर लिया.

क्या हुआ तेरा वादा?
शिवपाल यादव ने अखिलेश यादव को नैतिकता का वास्ता देते हुए कहा कि वो घर और पार्टी को दोबारा एक करें. उन्होंने याद दिलाया कि अखिलेश यादव ने वादा किया था कि वो चुनाव के बाद मुलायम सिंह यादव को दोबारा समाजवादी पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाएंगे और अब पूर्व सीएम को इस वादे पर खरा उतरना चाहिए. उनके मुताबिक इस कदम से परिवार की कलह दूर हो जाएगी.

Advertisement

अपर्णा ने भी याद दिलाया था वादा
इससे पहले मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव ने भी यही मांग की थी. छह अप्रैल को उन्होंने कहा था, 'अखिलेश कहते हैं कि वह अपनी बातों के पक्के हैं और वादों को पूरा करते हैं। अब, मुझे लगता है कि उन्हें वादा पूरा करना चाहिए.' उन्होंने लखनऊ कैंट सीट से मिली हार के लिए भी अपनों को जिम्मेदार ठहराया था.

क्या कहा था अखिलेश ने?
इस साल जनवरी में जब समाजवादी पार्टी में तकरार जोरों पर थी, अखिलेश यादव ने ज्यादातर विधायकों के समर्थन से पार्टी की कमान अपने हाथों में ले ली थी. हालांकि उस वक्त उन्होंने कहा था कि चुनाव के बाद वो अपने पिता को दोबारा पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बना देंगे.

क्या होगा शिवपाल यादव का अगला कदम?
इस बीच, शिवपाल यादव के अगले सियासी कदम को लेकर सस्पेंस बरकरार है. कयास लग रहे हैं कि वो या तो नई पार्टी बनाएंगे या फिर बीजेपी में शामिल होंगे. यूपी चुनाव के बाद वो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मिल चुके हैं. खबरों के मुताबिक शिवपाल यादव को अपने बेटे आदित्य यादव के सियासी करियर की भी चिंता सता रही है. हालांकि खुद शिवपाल ने अपने कदम को लेकर पत्ते नहीं खोले हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement