Advertisement

थाने के सामने धरने पर बैठे शिवपाल यादव, UP पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

शिवपाल यादव का आरोप है कि यूपी पुलिस स्थानीय लोगों के साथ हुई मारपीट पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. उन्होंने पीड़ितों को न्याय दिलाने और दोषी लोगों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. उनके विधानसभा क्षेत्र में कई लोग ऐसे हैं जिनके साथ मारपीट की घटना हो चुकी है. शिकायत के बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.

जनता को न्याय दिलाने की मांग जनता को न्याय दिलाने की मांग
कुमार अभिषेक
  • लखनऊ,
  • 02 मई 2017,
  • अपडेटेड 11:34 PM IST

यूपी सरकार में पूर्व मंत्री और अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव मंगलावार शाम धरने पर बैठ गए. इटावा के बैतपुरा थाने के सामने शिवयाल यादव ने जनता को न्याया दिलाने की मांग को लेकर धरना दे दिया. वह इलाके में लोगों के साथ हो रही मारपीट से खासे नाराज हैं जिसके चलते पुलिस के सामने अपी नाराजगी जाहिर करने के लिए उन्होंने ये कदम उठाया.

Advertisement

शिवपाल यादव का आरोप है कि यूपी पुलिस स्थानीय लोगों के साथ हुई मारपीट पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. उन्होंने पीड़ितों को न्याय दिलाने और दोषी लोगों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. उनके विधानसभा क्षेत्र में कई लोग ऐसे हैं जिनके साथ मारपीट की घटना हो चुकी है. शिकायत के बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की जिसके बाद नाराज शिवपाल को थाने के सामने धरने पर बैठना पड़ा.

बुधवार सुबह 11 बजे शिवपाल यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है जहां वह मामले के बारे में विस्तृत जानकारी देंगे, आपको बता दें कि चुनाव के पहले से ही शिवपाल यादव और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के बीच काफी तनाव चल रहा है. यहां तक कि दोनों नेता खुले तौर पर एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप भी लगा चुके हैं.

Advertisement

सपा नेता शिवपाल यादव को मुलायम सिंह यादव का सबसे करीबी माना जाता है. पिछली सपा सरकार में शिवपाल यादव पार्टी के सर्वे-सर्वा रहे हैं और सरकार के कई अहम विभागों का जिम्मा उनके पास रह चुका है. यूपी चुनाव सपा की करारी हार के बावजूद भी शिवपाल जसवंत नगर सीट से चुनाव जीतने में कामयाब रहे थे और इस लिहाज से जनता को न्याय दिलाने की मांग को लेकर उनका धरने पर बैठना काफी अहम हो जाता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement