Advertisement

मायावती ‘निठल्ली’, उनके पास दुष्प्रचार के सिवा कोई काम नहीं: शिवपाल

उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री और समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल सिंह यादव ने शुक्रवार को बसपा अध्यक्ष मायावती के सपा के खिलाफ ‘दुष्प्रचार’ की आलोचना करते हुए कहा कि बसपा मुखिया के पास इसके सिवा कोई काम नहीं है.

सपा नेता और यूपी के मंत्री शिवपाल यादव सपा नेता और यूपी के मंत्री शिवपाल यादव
संदीप कुमार सिंह
  • लखनऊ,
  • 09 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 5:54 PM IST

उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री और समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल सिंह यादव ने शुक्रवार को बसपा अध्यक्ष मायावती के सपा के खिलाफ ‘दुष्प्रचार’ की आलोचना करते हुए कहा कि बसपा मुखिया के पास इसके सिवा कोई काम नहीं है.

यादव ने यहां कहा ‘बसपा अध्यक्ष मायावती के पास कोई काम नहीं है. वह निठल्ली बैठी हैं, इसलिये वह जब तब बयानबाजी करने के लिये यहां आ जाती हैं. उनका सपा के खिलाफ दुष्प्रचार उपहास योग्य है.

’ शिवपाल ने कहा कि मायावती खुद दो बार भाजपा के सहयोग से मुख्यमंत्री बनी हैं और खुद नरेन्द्र मोदी के पक्ष में प्रचार के लिये गुजरात गयी थीं. बसपा और भाजपा ने अगर प्रदेश का माहौल खराब करने की कोशिश की तो उनसे सख्ती से निपटा जाएगा.

शिवपाल यादव ने कहा कि सपा साम्प्रदायिक ताकतों से लम्बे समय से संघर्ष कर रही है. आज मैनपुरी के करहल में माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गयी. इसके दोषी लोगों की गिरफ्तारी की जा रही है.

गौरतलब है कि मायावती ने शुक्रवार को बसपा के संस्थापक कांशीराम के नौवें निर्वाण दिवस के अवसर पर पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा था ‘दादरी पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement