Advertisement

मप्र के मुख्यमंत्री के रूप में चौहान के दस साल पूरे, पत्नी को दिया श्रेय

मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री के तौर पर रविवार को 10 साल पूरे करने वाले शिवराज सिंह चौहान ने अपनी इस उपलब्धि लिये अन्य लोगों के साथ अपनी पत्नी साधना सिंह को भी श्रेय देते हुए कहा कि हम दोनों इतने अभिन्न रहते हैं कि कई बार सामने वाले मुझ पर निशाना लगाते लगाते वहां (पत्नी) भी निशाना लगा देते हैं.

लव रघुवंशी
  • भोपाल,
  • 30 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 7:03 AM IST


मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री के तौर पर रविवार को 10 साल पूरे करने वाले शिवराज सिंह चौहान ने अपनी इस उपलब्धि लिये अन्य लोगों के साथ अपनी पत्नी साधना सिंह को भी श्रेय देते हुए कहा कि हम दोनों इतने अभिन्न रहते हैं कि कई बार सामने वाले मुझ पर निशाना लगाते लगाते वहां (पत्नी) भी निशाना लगा देते हैं.

मध्यप्रदेश बीजेपी कार्यालय में शाम को आयोजित एक समारोह में शिवराज ने अपनी उपलब्धि के पीछे अपने पत्नी का भी सहयोग बताते हुए कहा, ‘‘हम दोनों अभिन्न रहते हैं कि सामने वाला मुझ पर निशाना लगाते लगाते वहां (पत्नी) भी लगा देते हैं.’’ इसके साथ ही उन्होंने अपनी इस उपलब्धि के लिये बीजेपी और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के मार्गदर्शन को भी श्रेय दिया.

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘‘बीजेपी जैसा राजनीतिक दल दुनिया में दूसरा नहीं है. मैंने मुख्यमंत्री के रूप में दस साल पूरे किये, लेकिन इसमें मेरा कुछ नहीं पार्टी जिसे सिन्दूर लगाती वही हनुमान बन जाता. यह बीजेपी का प्रताप है, मेरी जगह कोई और भी होता तो वह भी यहां तक पहुंच जाता.’’ उन्होंने बीजेपी के वरिष्ठ नेता अटल बिहारी वाजपेयी और लालकृष्ण आडवाणी को याद करते हुए कहा, ‘‘उनकी पार्टी बीजेपी में उन्हें बेहद प्यार मिला है और अपने वरिष्ठ नेताओं के मार्गदर्शन और संस्कार के कारण वह यहां तक पहुंच सके हैं.’’ शिवराज ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने फोन कर उन्हें बधाई दी. इससे मुझे आगे और काम करने की प्रेरणा मिली है. इसके साथ ही पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने भी आर्शीवाद दिया है.’’

केन्द्रीय इस्पात और खान मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने इस अवसर पर कहा कि शिवराज सिंह ने सरकार में जनता के कल्याण के लिये कई योजनाओं की शुरूआत की. इन योजनाओं का देश के कई राज्यों में अनुसरण किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि नेता, नीयत और नीति ठीक हो तो ही सकारात्मक बदलाव होता ही है. मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह के नेतृत्व में सकारात्मक बदलाव इसलिये आया है कि नेता के तौर पर वह आदर्श नेता है, उनकी नीयत साफ है और नीतियां भी सही हैं.

Advertisement

बीजेपी के संगठन महामंत्री रामलाल ने कहा, ‘‘बीजेपी का सूत्र है राष्ट्र सबसे पहले, उसके बाद पार्टी और सबसे अंत में स्वयं. हम सबसे आखिर में अपने बारे में सोचते हैं. हमारी इसी सोच के कारण पार्टी में अनुशासन है और हम आगे बढ़ रहे हैं.’’ उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सबका साथ, सबका विकास का नारा दिया. उन्होंने कहा कि बीजेपी पार्टी परिवारभाव से चली है और इसी भाव के साथ आगे बढ़ती रहेगी.

कार्यक्रम में पार्टी के उपाध्यक्ष प्रभात झा, महासचिव और मध्यप्रदेश के प्रभारी विनय सहत्रबुद्धे, महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, पूर्व मुख्यमंत्री सुन्दरलाल पटवा, कैलाश जोशी, और प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान ने भी सम्बोधित किया.

इनपुट- भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement