Advertisement

दिल्ली के ट्रैफिक को चकमा देकर मेट्रो से BJP दफ्तर पहुंचे सीएम शिवराज

सीएम शिवराज ने एयरपोर्ट से शिवाजी स्टेडियम तक का टोकन लिया और मेट्रो में सवार हो गए. सीएम शिवराज के सफर में केन्द्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री अनंत कुमार ने उनका साथ दिया. दरअसल सीएम शिवराज जब भी दिल्ली आते हैं तो प्रोटोकॉल के तहत उन्हें लेने के लिए एक सुरक्षा काफिला एयरपोर्ट पर होता है.

मेट्रो में शिवराज सिंह चौहान के साथ केन्द्रीय मंत्री अनंत कुमार भी थे मेट्रो में शिवराज सिंह चौहान के साथ केन्द्रीय मंत्री अनंत कुमार भी थे
रवीश पाल सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 20 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 6:25 AM IST

दिल्ली के बेतहाशा ट्रैफिक में यूं तो आम जनता रोजाना ही पिस रही है लेकिन कभी-कभी VIP भी दिल्ली के ट्रैफिक जाम का शिकार बन ही जाते हैं. खुद पीएम मोदी भी कई बार मेट्रो में सफर कर आयोजन स्थल तक जा चुके हैं और अब इस कड़ी में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का नाम भी जुड़ गया है.

Advertisement

गुरुवार को सीएम शिवराज दिल्ली आए तो एयरपोर्ट से शिवाजी स्टेडियम तक एयरपोर्ट मेट्रो में सफर किया और वहां से बीजेपी मुख्यालय पहुंचे. दरअसल सीएम शिवराज को गुरुवार को बीजेपी मुख्यालय में होने वाली केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक में शामिल होना था और इसी के लिए वो विमान से दिल्ली पहुंचे थे. बैठक 6 बजकर 30 मिनट पर शुरु होनी थी और बैठक को गंभीरता से लेने वाले सीएम शिवराज ने तय वक्त पर बैठक में पहुंचने के लिए मेट्रो से सफर करना बेहतर समझा.

इसके बाद सीएम शिवराज ने एयरपोर्ट से शिवाजी स्टेडियम तक का टोकन लिया और मेट्रो में सवार हो गए. सीएम शिवराज के सफर में केन्द्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री अनंत कुमार ने उनका साथ दिया. दरअसल सीएम शिवराज जब भी दिल्ली आते हैं तो प्रोटोकॉल के तहत उन्हें लेने के लिए एक सुरक्षा काफिला एयरपोर्ट पर होता है लेकिन दिल्ली की सड़कों पर पिछले अनुभवों को देखते हुए सीएम शिवराज ने मेट्रो के सफर को चुना और महज़ 19 मिनट में एयरपोर्ट से शिवाजी स्टेडियम मेट्रो स्टेशन पहुंच गए.

Advertisement

सीएम शिवराज और केन्द्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री अनंत कुमार शिवाजी स्टेडियम से बीजेपी मुख्यालय 10 मिनट में पहुंचे और केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक में भाग लिया. शिवराज सिंह चौहान ने बैठक के बाद मेट्रो में अपने सफर की तस्वीर को ट्वीट भी किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement