Advertisement

शिवसेना का बड़ा प्रहार- सीतारमण देश की सबसे कमजोर रक्षामंत्री

शिवसेना ने एक फिर मोदी सरकार पर जम्मू-कश्मीर मामले को लेकर सवाल उठाया है, शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना के संपादकीय में देश की रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण को सबसे कमजोर रक्षा मंत्री बताया है.

निर्मला सीतारमण निर्मला सीतारमण
अमित कुमार दुबे
  • मुंबई,
  • 18 जून 2018,
  • अपडेटेड 3:01 PM IST

शिवसेना ने एक फिर मोदी सरकार पर जम्मू-कश्मीर मामले को लेकर सवाल उठाया है, शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना के संपादकीय में देश की रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण को सबसे कमजोर रक्षा मंत्री बताया है.

दरअसल शिवसेना ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सेना के जवान औरंगजेब की शहादत को लेकर रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण पर निशाना साधा है. सामना के संपादकीय में लिखा गया है कि शिवसेना को भारत की सैन्य शक्ति पर पूरा भरोसा है, लेकिन इसका नेतृत्व कमजोर हाथों में है. जिससे देश का नुकसान हो रहा है.

Advertisement

सामना के संपादकीय में आगे लिखा गया कि किसी भी संकट का मुकाबला करने के लिए हमारी सेना हमेशा मुस्तैद रहती है, तीनों सेनाओं के प्रमुख ऐसा कहते रहते हैं लेकिन कश्मीर में आतंकी हमलों को देखते हुए लगता है कि क्या देश में सचमुच रक्षामंत्री हैं? लेख में लिखा गया है कि सीतारमण बेहद कमजोर रक्षामंत्री हैं और वो कठोर फैसले नहीं ले पा रही हैं. शिवसेना की मानें तो सीतारमण को रक्षामंत्री के पद पर बैठाकर देश का नुकसान हो रहा है.

हालांकि शिवसेना ने इसी लेख के जरिये शहीद जवान औरंगजेब की खूब तारीफ की. लिखा गया है कि औरंगजेब जैसा जवान देश के हर मुसलमान के घर पैदा होना चाहिए.  जिसने आतंकियों से सामने घुटने नहीं टेके.

गौरतलब है कि ईद की छुट्टी पर घर जा रहे राष्ट्रीय राइफल्स के जवान औरंगजेब को दक्षिणी कश्मीर के शोपियां जिले से आतंकियों ने अगवा किए जाने के बाद गुरुवार को हत्या कर दी गई थी. शहीद जवान औरंगजेब के परिजनों ने भी आतंकियों के खिलाफ प्रधानमंत्री मोदी से कार्रवाई करने की भी मांग की है. औरंगजेब के पिता मोहम्मद हनीफ ने कहा कि अगर 72 घंटे में ऐसा नहीं हुआ तो मैं खुद बेटे की शहादत का बदला लूंगा.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement