Advertisement

शिवसेना का ओवैसी पर हमला, कहा- 'भारत माता की जय' न बोलने वालों की नागरिकता रद्द हो

शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में ओवैसी को निशाना बनाया है. मुखपत्र में लिखा गया है कि ओवैसी के भारत माता की जय वाले बयान का लेकर देश के अन्य मुसलमानों को विरोध करना चाहिए. जो ऐसा नहीं करते हैं उनकी नागरिकता रद्द कर दी जानी  चाहिए.

शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे
प्रियंका झा
  • नई दिल्ली,
  • 17 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 11:30 AM IST

शिवसेना के मुखपत्र सामना में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन नेता अकबरुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधा गया है. सामना में लिखा गया है कि जो लोग 'भारत माता की जय' न बोलें उनकी नागरिकता रद्द होनी चाहिए.

इतना ही नहीं सामना में ऐसे लोगों से मतदान का अधिकार भी वापस लेने को कहा गया है. पत्र में लिखा गया है कि जो 'भारत माता की जय नहीं बोलेंगे उनकी नागरिकता रद्द करो, उनका मतदान का अधिकार छीन लो.'

Advertisement

इसके साथ ही महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस पर भी निशाना साधा गया है. पत्र में लिखा गया है कि 'महाराष्ट्र में बीजेपी पार्टी की सरकार है और बीजेपी के ही मुख्यमंत्री हैं, फिर भी ओवैसी लातुर में भारत माता का अपमान कर के वापस सही सलामत कैसे जा सकता है. इसका जवाब मुख्यमंत्री फड़नवीस को देना ही होगा.'

सामना में भारत में रह रहे अन्य मुसलमानों पर भी वार किया गया है. पत्र में लिखा गया है कि ओवैसी ने भारत माता का अपमान किया है. अब ओवैसी के विरोध में मुसलमानों को भारत माता की जय-जयकार करना होगा. जो भारत माता की जय नहीं बोलेंगे उनकी नागरिकता रद्द करो. उनता मतदान का अधिकार छिन लो.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement