Advertisement

शिवसेना-बीजेपी में बढ़ा घमासान, राउत ने कहा- महाराष्ट्र को जानते ही नहीं फड़नवीस

मुंबई में शिवसेना कार्यकर्ताओं का सुधींद्र कुलकर्णी पर काली स्याही पोतने का मामला महाराष्ट्र में फड़नवीस सरकार के लिए मुसीबत बनता जा रहा है.

विकास वशिष्ठ
  • मुंबई,
  • 13 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 5:50 PM IST

मुंबई में शिवसेना कार्यकर्ताओं का सुधींद्र कुलकर्णी पर काली स्याही पोतने का मामला महाराष्ट्र में फड़नवीस सरकार के लिए मुसीबत बनता जा रहा है.

सीएम फड़नवीस ने इस घटना के बाद अपने सहयोगी शिवसेना पर निशाना साधते हुए कहा था कि 'शिवसेना ने शर्मसार' किया है. सीएम फड़नवीस के इस बयान के बाद शिवसेना के संजय राउत ने कहा कि फड़नवीस महाराष्ट्र को जानते ही नहीं हैं.

बीजेपी और शिवसेना में तकरार इस कदर बढ़ गई है कि बात अब उनके गठबंधन तक जा पहुंची है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शिवसेना के कई नेता मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस से नाराज हैं. यहां तक कि इस्तीफे की पेशकश करने पर भी विचार कर रहे हैं.

पार्टी के बड़े हिस्से का मानना है कि यदि मंत्री इस्तीफा देते हैं तो इससे बीजेपी में सख्त संदेश जाएगा. हालांकि शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने अभी इस बारे में कुछ नहीं कहा है. इस पर पर आखिरी फैसला वही करेंगे.

पूर्व PAK मंत्री की किताब के विमोचन से बढ़ी तकरार
बीजेपी और शिवसेना में यह तकरार पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री खुर्शीद महमूद कसूरी की किताब के विमोचन को लेकर बढ़ी. किताब के विरोध में शिवसेना कार्यकर्ताओं ने सुधींद्र कुलकर्णी पर काली स्याही पोत दी थी. इसके बाद कुलकर्णी ने स्याही साफ किए बिना ही प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस किताब का विमोचन कर दिया था. मुख्यमंत्री फड़नवीस ने भी कार्यक्रम के लिए सुरक्षा बढ़ा दी थी.

Advertisement

फड़नवीस से इसलिए नाराजगी
शिवसेना के विरोध का सिलसिला पाकिस्तानी गायक गुलाम अली के शो को लेकर शुरू हुआ था. शिवसेना के विरोध के कारण ही यह शो रद्द करना पड़ा था. लेकिन बीजेपी सरकार ने किताब का विमोचन में दखल देने से मना कर दिया. इसीलिए शिवसेना फड़नवीस से नाराज है. बीजेपी और शिवसेना नगर निगम चुनाव में भी आमने-सामने हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement