Advertisement

आरक्षण वाले बयान पर शिवसेना ने किया भागवत का 'अभिनंदन', BJP की खिंचाई

आरक्षण नीति की समीक्षा की बात कर भले ही आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत कई राजनीतिक दलों के निशाने पर हों, लेकिन शिवसेना ने उनका 'अभि‍नंदन' किया है. पार्टी ने अपने मुखपत्र 'सामना' के बुधवार के अंक में लिखा है कि सरसंघचालक ने जनभावना को जुबान देने का काम किया है.

शि‍वसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे शि‍वसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 23 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 11:31 AM IST

आरक्षण नीति की समीक्षा की बात कर भले ही आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत कई राजनीतिक दलों के निशाने पर हों, लेकिन शिवसेना ने उनका 'अभि‍नंदन' किया है. पार्टी ने अपने मुखपत्र 'सामना' के बुधवार के अंक में लिखा है कि सरसंघचालक ने जनभावना को जुबान देने का काम किया है.

शि‍वसेना ने भागवत पर पलटवार करने वाले राजनीतिक दलों और नेताओं को भी निशाने पर लिया है. पार्टी ने 'सामना' के संपादकीय में लिखा है, 'आरक्षण पुनर्विचार के मुद्दे पर कुछ लोगों ने बुझते चूल्हे में फिर से लकड़ी लगाने का काम किया है. अब कौन क्या भूमिका लेना चाहता है, यह उसका अपना सवाल है.'

Advertisement

लेख में आगे लिखा गया है कि स्वयं को पीड़ित-शोषित वर्ग का स्वयंभू तारणहार मानने वाले राजनीतिक दलों ने भागवत पर अपने बयानों के माध्यम से जोरदार प्रहार किया. यह प्रहार करने समय उनकी एक आंख बिहार की मतपेटी पर टिकी हुई है.

बीजेपी को भी घेरा
शि‍वसेना ने नेताओं के बयान और इसके ठीक बाद बीजेपी की ओर से सफाई पर भी निशाना साधा है. संपादकीय में लिखा गया है, 'बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने भी तत्काल पत्रकार सम्मेलन आयोजित कर स्वयं को भागवत की भूमिका से दूर करार दिया. तत्काल घोष‍ित किया गया कि आरक्षण नीति पर पुनर्विचार की कोई आवश्यकता नहीं है. इसके पीछे भी बिहार के विधानसभा चुनावों का गण‍ित होगा.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement