महिला किसान नेता की हत्या मामले में थाना प्रभारी निलंबित

उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में दो दिन पहले बुंदेलखंड किसान यूनियन की महोबा इकाई की अध्यक्ष चंन्द्रकली की ट्रैक्टर से कुचल कर हुई मौत के मामले में पुलिस अधीक्षक ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कुलपहाड़ थाना प्रभारी और दो उपनिरीक्षकों को निलंबित कर दिया, जबकि एक एसआई और एक सिपाही की बर्खास्तगी की कार्यवाही शुरू कर दी है.

Advertisement
उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में हुई वारदात उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में हुई वारदात

मुकेश कुमार

  • लखनऊ,
  • 26 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 7:00 PM IST

उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में दो दिन पहले बुंदेलखंड किसान यूनियन की महोबा इकाई की अध्यक्ष चंन्द्रकली की ट्रैक्टर से कुचल कर हुई मौत के मामले में पुलिस अधीक्षक ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कुलपहाड़ थाना प्रभारी और दो उपनिरीक्षकों को निलंबित कर दिया, जबकि एक एसआई और एक सिपाही की बर्खास्तगी की कार्रवाई शुरू कर दी है.

पुलिस अधीक्षक एन. कोलांची ने बुधवार को बताया कि अकौनी गांव निवासी महिला किसान नेता चुन्द्रकली ने शौचालय बनवाने के लिए बालू की अनुमति के लिए सीओ कार्यालय में एक सप्ताह पहले पत्र दिया था, लेकिन उपनिरीक्षक सुमित नारायण तिवारी और सिपाही बंशगोपाल शर्मा दिलीप राजपूत के ट्रैक्टर को जबरन रोक कर थाने ला रहे थे.

Advertisement

महिला का तर्क भी नहीं सुना और ट्रैक्टर चढ़ा दिया. इससे उनकी मौत हो गई. एसआई सुमित और सिपाही बंशगोपाल के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है. एसआई को जेल भेज दिया गया है, जबकि सिपाही पुलिस हिरासत से फरार है. इस मामले में थानाध्यक्ष मधुसूदन मिश्र और एसआई राजा दुबे को निलंबित कर दिया गया है.

बांदा: किसान की गोली मारकर हत्या

बताते चलें कि इसी महीने बांदा जिले में एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने मृतक की पत्नी और छोटे भाई को गिरफ्तार कर लिया था. यह मामला अवैध संबंध का बताया गया था. हत्या की यह वारदात बांदा के कमासिन थाना क्षेत्र की है. यहां स्योहट गांव में 32 वर्षीय किसान दिनेश यादव की हत्या कर दी गई.

उस वक्त वह अपने खेत में गेहूं की फसल काट रहा था. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस जांच में मृतक की पत्नी और छोटे भाई के बीच अवैध संबंध का मामला खुलकर पुलिस के सामने आ गया, जिसके चलते मृतक की पत्नी और भाई को गिरफ्तार कर लिया था.

Advertisement

सीओ ने बताया कि इसी दौरान मौका-ए-वारदात के हालात और मृतक की पत्नी विजमा और उसके छोटे भाई अखिलेश से पूछताछ किए जाने पर मामला खुल गया था. देवर-भाभी के बीच अवैध संबंध की पूरी कहानी पुलिस के सामने आ गई. दोनों आरोपियों ने स्वीकार किया कि उनके बीच अवैध संबंध की जानकारी दिनेश को हो गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement