Advertisement

फिक्सिंग पर शोएब अख्तर का बड़ा खुलासा

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने क्रिकेट में फिक्सिंग को लेकर बड़ा खुलासा किया है. आजतक से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि क्रिकेट में फिक्सिंस होती है.

शोएब अख्तर शोएब अख्तर
आजतक ब्यूरो
  • नई दिल्ली,
  • 08 अक्टूबर 2012,
  • अपडेटेड 12:01 AM IST

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने क्रिकेट में फिक्सिंग को लेकर बड़ा खुलासा किया है. आजतक से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि क्रिकेट में फिक्सिंस होती है.

शोएब अख्तर ने कहा कि पाकिस्तानी क्रिकेटरों के पास पैसा कमाने के मौके कम होते हैं व सही मार्गदर्शन नहीं मिलता है और इस वजह से जाने-अनजाने में वे फिक्सिंग में शामिल हो जाते हैं.

Advertisement

युवा क्रिकेटर मोहम्मद आमिर के बारे में शोएब ने कहा कि मैंने मोहम्मद आमिर को गलत लोगों से दूर रहने को कहा था. लेकिन वह ऐसा नहीं कर सका. बाद में वह अपनी गलती पर रोया भी था.

इस तेज गेंदबाज ने कहा कि भारत, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर जमकर पार्टी करते हैं. मैच से पहले और मैच के बाद खिलाड़ी अकसर पार्टी करते हैं. ज्यादातर खिलाड़ी एक बजे से पहले नहीं सोते हैं.

आईपीएल को युवाओं के लिए नुकसानदेह बताते हुए शोएब ने कहा कि आईपीएल से क्रिकेट को नुकसान हुआ है. इसके कारण युवा क्रिकेटर बिगड़ रहे हैं. और इससे फर्स्ट क्लास क्रिकेट को भी नुकसान पहुंच रहा है.

वहीं शोएब ने आशंका जताई है कि आईपीएल की चकाचौंध में खिलाड़ियों का कहीं असली क्रिकेट से रिश्ता न टूट जाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement