Advertisement

शोएब मालिक ने कोहली को छोड़ा पीछे, टी-20 में पूरे किए 2000 रन

मलिक के अब टी-20 मैच में 31.65 के औसत के 2026 रन हो गए हैं और इस प्रारूप में सर्वाधिक रन बनाने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं.

Shoaib Malik Shoaib Malik
तरुण वर्मा
  • हरारे,
  • 01 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 8:23 PM IST

पाकिस्तान के अनुभवी हरफनमौला खिलाड़ी शोएब मलिक ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 2000 रन पूरे कर लिए हैं. वह यह मुकाम हासिल करने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं.

36 साल के मलिक ने अपने 99वें टी-20 मैच में यह उपलब्धि हासिल की. उन्होंने यहां जिम्बाब्वे के खिलाफ टी-20 ट्राई सीरीज के पहले मैच में 37 रन की नाबाद पारी के दौरान यह रिकॉर्ड बनाया. मलिक ने इस मैच में 24 गेंद पर दो चौक और एक छक्का लगाया.

Advertisement

मलिक के अब टी-20 मैच में 31.65 के औसत के 2026 रन हो गए हैं और इस प्रारूप में सर्वाधिक रन बनाने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं.

पठान ब्रदर्स के बाद अब टीम इंडिया में नजर आएगी पंड्या बंधुओं की जोड़ी

न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल 75 मैचों में 34.40 के औसत से 2271 रनों के साथ शीर्ष पर हैं. गप्टिल के टीम साथी और पूर्व सलामी बल्लेबाज ब्रेंडन मैक्कुलम 71 मैचों में 35.66 के औसत से 2140 रन के साथ दूसरे नंबर पर हैं.

भारतीय कप्तान विराट कोहली टी-20 में सर्वाधिक रनों बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. कोहली ने अब तक 59 मैचों में 48.58 की औसत से 1992 रन बनाए हैं. वहीं भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा 81 मैचों में 31.43 के औसत से 1949 रनों के साथ पांचवें नंबर पर हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement