Advertisement

उसे कोई बीमारी नहीं थी, फिर वो क्यों 43 साल तक व्हीलचेयर पर बैठा रहा...

पैर काम न करें तो इंसान को व्हीलचेयर की जरूरत पड़ती है. लेकिन उसे तो कोई बीमारी नहीं थी. फिर भी वह 43 साल तक व्हीलचेयर पर बैठने के लिए क्यों मजबूर हुआ...

Symbolic Image Symbolic Image
स्वाति पांडे
  • पुर्तगाल,
  • 26 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 2:00 PM IST

पुर्तगाल के रूफिनो बोरेगो को कोई बड़ी बीमारी नहीं थी लेकिन फिर भी वो क्यों 43 साल तक व्हीलचेयर पर रहने के लिए मजबूर थे. दरअसल रूफिगो जब 13 साल के थे तब एक हॉस्पिटल ने उन्हें बताया कि उन्हें मस्कुलर डिस्ट्रॉफी है, जिसका इलाज संभव नहीं है. उसके बाद उनकी जिंदगी व्हीलचेयर पर सिमट कर ही रह गई.

लेकिन अचानक 2010 में उनके न्यूरोलॉजिस्ट ने उन्हें ऐसी बात बताई जिससे रूफिनो सन्न रह गए. उनके डॉक्टर ने उन्हें बताया कि उन्हें मस्कुलर डिस्ट्रॉफी है ही नहीं. उन्हें इतने दिनों तक व्हीलचेयर पर रहने की जरूरत ही नहीं थी. दरअसल रूफिनो को मियासथीनिया है, जिसमें शरीर की मांसपेशियां कमजोर हो जाती हैं. लेकिन इसका इलाज संभव है और बड़ा आसान भी.

Advertisement

फि‍जियोथेरेपी और अस्थमा का ट्रीटमेंट लेने से यह बीमारी ठीक हो जाती है. रूफिनो ने अपना इलाज करवाया और 2011 में वो अपने पड़ोस के कैफे में खुद चल कर जाने में सक्षम हो पाए थे. कैफे के मालिक ने एक अखबार से कहा, 'उन्हें अपने पैरों पर चलता देख हमें विश्वास नहीं हुआ. यह कोई चमत्कार से कम नहीं था.'

अजगर के साथ सेल्फी का शौक पड़ा भारी...

ऑनलाइन शॉपिंग में मंगाया स्पीकर, निकले पत्थर

अब 61 साल की उम्र में रूफिनो नॉर्मल जिंदगी जी रहे हैं. उन्हें साल में दो फि‍जियोथेरेपी सेशन की ही जरूरत पड़ती है. अपने साथ इतना हो जाने के बाद भी रूफिनो को उस अस्पताल के खिलाफ कोई गुस्सा नहीं है, जिन्होंने उनकी बीमारी की गलत रिपोर्ट दी था. रूफिनो कहते हैं, '1960 के दशक में मेडिकल साइंस मियासथीनिया से अंजान था.' अब रूफिनो अपनी जिंदगी खुलकर जीना चाहते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement