Advertisement

रोहतक में केजरीवाल पर फेंका गया जूता, कहा- मोदीजी की साजिश

हरियाणा के रोहतक में दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर जूता फेंका गया. केजरीवाल रोहतक में एक रैली को संबोधित करने के लिए पहुंचे थे. रैली के दौरान ही किसी शख्स ने उनपर पर विरोध में जूता उछाल दिया.

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल
अमित कुमार दुबे
  • रोहतक,
  • 01 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 11:54 PM IST

हरियाणा के रोहतक में दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर जूता फेंका गया. केजरीवाल रोहतक में एक रैली को संबोधित करने के लिए पहुंचे थे.

रैली को संबोधित करने के दौरान एक युवक ने केजरीवाल की तरफ जूता फेंका. यह मंच के किनारे से टकराया और केजरीवाल से काफी दूर गिरा. वह उस समय नोटबंदी के खिलाफ बोल रहे थे. AAP कायकर्ताओं ने तुरंत हमलावर पर टूट पड़े, लेकिन केजरीवाल ने उसे छोड़ने का लगातार अनुरोध किया.

Advertisement

वहीं केजरीवाल ने इस साजिश के पीछे बीजेपी का हाथ बताया. उन्होंने कहा, 'आप चाहे जूता फिंकवाओ या CBI रेड कराओ, नोटबंदी घोटाले और सहारा-बिरला रिश्वतख़ोरी का सच मैं लोगों को बताता रहूंगा'. केजरीवाल ने आरोप लगाया कि पीएम मोदी ने अपने लोगों से उनपर जूता फिंकवाया.

पिछले साल भी फेंका गया था जूता
इससे पहले पिछले साल केजरीवाल पर दिल्ली में ऑड-इवन को लेकर 9 अप्रैल 2016 को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आम आदमी सेना के कार्यकर्ता वेद प्रकाश ने जूता और सीडी फेंकी थी. जिसके बाद वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों और लोगों ने समय रहते उसे पकड़ लिया और उसके साथ मारपीट की, फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया था. वेद प्रकाश का कहना था कि दिल्ली में सीएनजी स्टिकर को लेकर घोटाला हुआ है और सीएम उसे नजरअंदाज कर रहे थे.

Advertisement

वहीं पिछले साल ही केजरीवाल पर एक कार्यक्रम के दौरान स्याही भी फेंकी गई थी. आम आदमी सेना की कार्यकर्ता भावना अरोड़ा ने ऑड-इवन पार्ट वन की सफलता के जश्न के दौरान 17 जनवरी 2016 को केजरीवाल पर स्याही फेंकी थी. भावना ने सीएम पर स्याही फेंकने के साथ ही मंच के पास कुछ पर्चे भी फेंके थे. उन्होंने दिल्ली सरकार पर सीएनजी घोटाले में शामिल होने का आरोप लगाते हुए पुख्ता सबूत होने की बात भी कही थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement