Advertisement

शोएब मलिक ने बताया सानिया को पाकिस्तान का गौरव

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट कप्तान शोएब मलिक ने आज कहा कि उन्हें अपनी पत्नी सानिया मिर्जा के दुनिया की शीर्ष युगल टेनिस खिलाड़ी बनने पर गर्व है. उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि यह दोनों देशों के लिए सम्मान की बात है.

aajtak.in
  • कराची,
  • 14 अप्रैल 2015,
  • अपडेटेड 7:56 AM IST

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट कप्तान शोएब मलिक ने मंगलवार को कहा कि उन्हें अपनी पत्नी सानिया मिर्जा के दुनिया की शीर्ष युगल टेनिस खिलाड़ी बनने पर गर्व है. उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि यह दोनों देशों के लिए सम्मान की बात है.

स्विट्जरलैंड की स्टार मार्टिना हिंगिस के साथ मिलकर रविवार को चार्ल्सटन में खिताब जीतने के साथ 28 वर्षीय सानिया टेनिस खेलने में नंबर एक बनने वाली पहली भारतीय महिला बनी थी.

Advertisement

मलिक ने कहा , मुझे बेहद गर्व है और मैं काफी खुश हूं. यह पाकिस्तान के लिए गर्व की बात है क्योंकि वह मेरी पत्नी है और बेशक वह भारत से है. वह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की शत प्रतिशत प्रतिबद्धता के साथ अपने देश का प्रतिनिधित्व करती है. सानिया और मलिक ने 2010 में निकाह किया था.

घरेलू स्तर पर अच्छे प्रदर्शन के बावजूद पाकिस्तान टीम से एक साल से बाहर चल रहे मलिक ने कहा कि सानिया की जीत युवा प्रशंसकों के लिए प्रेरणा स्रोत का काम करेगी.

मलिक ने कहा कि पाकिस्तान के सियालकोट में अपने गृहनगर में मैच देखने के बाद उन्होंने अपने परिवार के साथ जश्न मनाया और बाद में भारत में अपने सास-ससुर को फोन करके बधाई दी.

- इनपुट भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement