Advertisement

ब्लॉकबस्टर फिल्म शोले में नजर आईं एक्ट्रेस गीता सिद्धार्थ काक का निधन

गीता 70 के दशक की जानी मानी एक्ट्रेस रह चुकी हैं. उन्होंने शोले के अलावा, त्रिशूल, डिस्को डांसर, दूसरा आदमी में बेहतरीन काम किया है.

गीता सिद्धार्थ काक (फाइल फोटो) गीता सिद्धार्थ काक (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 15 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 6:31 PM IST

गुलजार की फिल्म परिचय से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस गीता सिद्धार्थ काक ने शनिवार 14 दिसंबर को अंतिम सांस ली. गीता ने 1975 की सुपरहिट मूवी शोले में अभिनय किया था. फिलहाल, उनकी मौत का कोई कारण पता नहीं चल पाया है.

गीता के फिल्मी करियर की बात करें तो वे 70-80 के दशक की जानी-मानी एक्ट्रेस रह चुकी हैं. उन्होंने शोले के अलावा, त्रिशूल, डिस्को डांसर, दूसरा आदमी, अर्थ, मंडी, शौकीन, कसम पैदा करने वाले की, गमन समेत नेशनल अवॉर्ड विनिंग फिल्म गर्म हवा (1973) में काम किया है. इस फिल्म से उन्हें इंडस्ट्री में पहचान मिलनी शुरू हुई. 

Advertisement

एक्ट‍िंग के अलावा इस काम में है दिलचस्पी

रिपोर्ट के मुताबिक गीता की शादी दूरदर्शन के पॉपुलर कल्चरल मैगजीन शो सुरभि के प्रोड्यूसर और प्रेजेंटर सिद्धार्थ काक से हुई. गीता इस शो में बतौर आर्ट डायरेक्टर काम कर चुकी हैं. एक्ट‍िंग के अलावा गीता सामाजिक कार्यों में भी काफी दिलचस्पी रखती थीं.

गीता और सिद्धार्थ की एक बेटी अंतरा काक हैं. अंतरा काक भी फिल्मों से जुड़ी हुई हैं. वे एक फिल्ममेकर और प्रोड्यूसर हैं. रियलिटी सीरीज मानो या ना मानो की 'ए लाइफ इन डांस' के लिए उन्हें काफी पॉपुलैरिटी मिली है. इस शो को दक्षा सेठ और इरुान खान होस्ट कर चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement