Advertisement

अमेरिका में गोलीबारी में एक पुलिस अधिकारी समेत चार की मौत

अमेरिका में एक पुलिस अधिकारी समेत चार लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मामले में पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है. गोलीबारी की वजह आपसी विवाद बताया जा रहा है. पुलिस ने किसी तरह के आतंकी खतरे से भी इनकार किया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

घटनास्थल पर मौजूद सुरक्षाकर्मी घटनास्थल पर मौजूद सुरक्षाकर्मी
राम कृष्ण
  • वाशिंगटन,
  • 23 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 8:35 AM IST

अमेरिका में एक पुलिस अधिकारी समेत चार लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मामले में पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है. गोलीबारी की वजह आपसी विवाद बताया जा रहा है. पुलिस ने किसी तरह के आतंकी खतरे से भी इनकार किया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

बुधवार को अमेरिका के उत्तरी विस्कॉन्सिन के तीन इलाकों में गोलीबारी की घटना हुई. ब्रिटिश संसद के बाहर आतंकी हमले के बाद अमेरिका में गोलीबारी की यह घटना सामने आई है. पुलिस के मुताबिक गोलीबारी की घटनाएं विस्कॉन्सिन इलाके में स्थित मैराथन सेविंग बैंक के अलावा एक कानूनी फर्म और एक अपार्टमेंट कंप्लेक्स परिसर में हुई.

Advertisement

इस दौरान गोलीबारी में स्वाट टीम के एक अधिकारी की मौत हो गई. हालांकि पुलिस ने हमले में जान गंवाने वाले किसी भी पीड़ितों के नाम का खुलासा नहीं किया है. न्याय विभाग के आपराधिक जांच शाखा के डिप्टी एडमिनिस्ट्रेटर जेसफ स्मिथ ने बताया कि 100 से ज्यादा अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं. इस बाबत जल्द ही जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement