Advertisement

जम्मू-कश्मीर में ऑपरेशन ऑलआउट, 72 घंटे में सेना ने 12 आतंकी मार गिराए, 1 जवान शहीद

घटना शोपियां जिले के बाटगुंड इलाके की है. अब तक की कार्रवाई में 6 आतंकी मारे गए हैं. अन्य आतंकियों की तलाश जारी है.

शहीद जवान नायक नजीर अहमद (फोटो-ANI) शहीद जवान नायक नजीर अहमद (फोटो-ANI)
रविकांत सिंह/अशरफ वानी/शुजा उल हक
  • नई दिल्ली,
  • 25 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 2:30 PM IST

जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में रविवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. घटना शोपियां के कपरान बाटगुंट इलाके की है. सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में 6 आतंकियों के मारे जाने की खबर है. अभी और आतंकियों के छुपे होने की आशंका है. मुठभेड़ फिलहाल जारी है. मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया जबकि दो घायल बताए जा रहे हैं.

Advertisement

शोपियां में मारे गए आतंकियों में लश्कर-ए-तैयबा का जिला कमांडर मुस्ताक मीर शामिल है. साथ ही हिज्बुल का जिला कमांडर अब्बास, हिज्बुल का डिप्टी जिला कमांडर वसीम वागे उर्फ सैफुल्लाह उमर माजिद और एक पाकिस्तानी आतंकवादी के मारे जाने की खबर है.

एहतियात बरतते हुए समूचे दक्षिण कश्मीर में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है. इस इलाके में कुछ और आतंकियों के छिपे होने की आशंका है. इसलिए सुरक्षा बल पूरे इलाके की छानबीन कर तलाशी अभियान चला रहे हैं.

घटना के बारे में शोपियां के एसएसपी संदीप चौधरी ने कहा, '6 आतंकवादी मारे गए हैं जिनमें 4 हिज्बुल मुजाहिदीन के और 2 लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हैं. बड़ी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं. आगे की जांच जारी है.'

बीते शुक्रवार को अनंतनाग जिले में भी आतंकियों के साथ मुठभेड़ हुई थी. इसमें 6 आतंकी मारे गए थे. यहां आतंकियों के छिपे होने की खुफिया सूचना मिलने पर सेना, राज्य पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) और सीआरपीएफ के जवानों ने बिजबेहरा के शालागुल में संयुक्त कार्रवाई की और दहशतगर्दों को मार गिराया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement