Advertisement

सीपी के इनर सर्किल को व्हीकल फ्री करने के फैसले से नाराज हुए कारोबारी

लेकिन अब सीपी के इनर सर्किल के व्हीकल फ्री जोन हो जाने की खबर के बाद ऑटो चालकों के मन में डर घर कर गया है. इतना ही नहीं दिल्ली के कई जगहों में ई-रिक्शा ने ऑटो चालकों की सवारियां ले ली है

व्हीकल फ्री करने के फैसले से नाराज हुए कारोबारी व्हीकल फ्री करने के फैसले से नाराज हुए कारोबारी
रोशनी ठोकने
  • नई दिल्ली,
  • 06 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 7:51 PM IST

कनॉट प्लेस के इनर सर्किल और मिडिल सर्किल के व्हीकल फ्री जोन होने की खबर के साथ ही एक नया विवाद शुरु हो गया है. एक तरफ जहां एनडीएमसी इस योजना को लेकर काफी गंभीर है वहीं सीपी का मार्केट एसोसिएशन इस बात से पूरी तरह नाखुश है. कारोबारियों की मानें तो वाहनों की आवाजाही बंद करने से व्यापार पर बुरा असर पड़ेगा। तो वहीं व्हीकल फ्री जोन की खबर सुनकर ऑटो चालक भी नाराज हैं.

Advertisement

दिल्ली का दिल यानी कि कनॉट प्लेस और कनॉट प्लेस को फेवरेट हॉट स्पॉट बनाती है इसकी बेहतरीन कनेक्टिविटी फिर चाहे कार, बाइक, ऑटो, कैब्स या फिर मेट्रो के जरिए जैसे चाहें वैसे सीपी पहुंच जाएं. लेकिन अब कार, बाइक, ऑटो, कैब्स सबकुछ आपको आउटर सर्किल पर छोड़ना पड़ेगा. वहां से शटल बस, बैट्री चालित वाहन या फिर किराए की साइकिल आपकी सवारी बनेगी. ऐसे में जो ऑटो रोजाना हजारों सवारियों को सीपी के एक ब्लॉक से दूसरे ब्लॉक लाते-ले जाते हैं, वो भी व्हीकल फ्री जोन की खबर से सकते में हैं. ऑटो चालकों के मुताबिक इसका असर उनकी रोजी-रोटी पर पड़ेगा, दरअसल एनडीएमसी इलाके में आटो चलाने वाले चालकों की कमाई का जरिया इंडिया गेट और सीपी होता है ऐसे में कई बार टूरिस्ट दोनों जगहों के लिए एक ही ऑटो बुक कर लेते हैं, जिससे ऑटो वालों की भी अच्छी कमाई हो जाती है.

Advertisement

लेकिन अब सीपी के इनर सर्किल के व्हीकल फ्री जोन हो जाने की खबर के बाद ऑटो चालकों के मन में डर घर कर गया है. इतना ही नहीं दिल्ली के कई जगहों में ई-रिक्शा ने ऑटो चालकों की सवारियां ले ली है, ऐसे में अगर सीपी के इनर सर्किल में भी ई-रिक्शा या बैटरी चालित वाहन सवारी ढोने का काम करेंगे तो ऑटो चालक कहां जाएगें.

कनॉट प्लेस मार्किट एसोसिएशन भी व्हीकल फ्री जोन की योजना पर आपत्ति जताई है, कनॉट प्लेस मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष अतुल भार्गव भी इस व्हीकल फ्री जोन की इस योजना से नाखुश है. एसोसिएशन के मुताबिक कनॉट प्लेस के इनर सर्कल पर पहले से ही 20 फुट चौड़ा फुटपाथ बना हुआ है. वाहनों के प्रवेश बंद करने से सबसे ज्यादा दिक्कतें इनर सर्कल के व्यापारियों को होगी, दरअसल हाल ही में एनडीएमसी की एक बैठक में सीपी के कारोबारियों ने इस योजना को नकारते हुए अपने मुद्दे रखे थे, लेकिन उसके बाद भी इसे लागू करने के फैसले से कारोबारी नाराज हैं.

जानकारों की मानें तो इनर सर्किल से होकर गुजरने वाले ट्रैफिक की वजह से काफी हद तक आउटर सर्किल का ट्रैफिक कम हो जाता है, लेकिन अगर इनर सर्किल पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह रोक दी गई तो सामान्य दिनों में भी पीक हावर्स में ट्रैफिक जाम से जूझने वाला आउटर सर्किल पर ट्रैफिक का बोझ बेतहाशा बढ़ जाएगा.

Advertisement

एसोसिएशन के मुताबिक सीपी एक कमर्शियल प्लेस है ना कि टूरिस्ट प्लेस सीपी के व्हीकल फ्री जोन बन जाने के बाद यहां आने वाला कोई भी व्यक्ति पार्किंग के लिए शिवाजी स्टेडियम या शंकर मार्केट तक नहीं जाएगा. स्थिति ये होगी कि लोग इनर सर्कल तक आने से कतराने लगेंगे, जिससे व्यापारियों को काफी नुकसान होगा. कनॉट प्लेस के मिडिल सर्किल में कई पेट्रोल पंप हैं, कारों की वर्कशॉप्स हैं, इनका क्या होगा इसके बारे में एनडीएमसी के पास फिलहाल कोई जवाब नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement