Advertisement

धनतेरस पर नहीं दिख रहा चीनी माल, इन्वेस्टमेंट रोकने की ड्रैगन की धमकी

भारतीय बाजार में चीनी माल के बायकॉट के चलते चीन ने कड़ा रुख इख्तियार करने की ठानी है. चीन ने कहा है कि अगर भारत में हमारे सामान का बहिष्कार जारी रहा तो भारत में इनवेस्टमेंट घटा दिया जाएगा.

धनतेरस धनतेरस
सबा नाज़/सिद्धार्थ तिवारी
  • नई दिल्ली,
  • 28 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 4:30 PM IST

भारतीय बाजार में चीनी माल के बायकॉट के चलते चीन ने कड़ा रुख इख्तियार करने की ठानी है. चीन ने कहा है कि अगर भारत में हमारे सामान का बहिष्कार जारी रहा तो भारत में इनवेस्टमेंट घटा दिया जाएगा. आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर चीनी माल को ना खरीदने की मुहिम चल रही है जिस पर चीन ने कड़ा ऐतराज जताया है. साथ ही चीन ने धनकी भरे लहजे में कहा है कि ऐसा करने से भारतीय ट्रेडर मुश्किल में पड़ जाएंगे.

Advertisement

दिल्ली के सदर बाजार में किसी भी दिन चले जाइए पैर रखने की जगह नहीं मिलती है. लंबे जाम से जूझना पड़ता था लेकिन किसी ने सोचा नहीं था कि दीपावली के नजदीक धनतेरस से एक दिन पहले बाजार में इतना सन्नाटा होगा. दुकानदार इससे हैरान परेशान हैं. दो दिन बाद दीपावली है पटाखे की दुकानों में माल भरा पड़ा है लेकिन ग्राहक एक भी नहीं है. दुकानदारों का कहना है कि चाईनीज लाईटों से बहिष्कार के चक्कर में लोगो ने पटाखे लेने छोड़ दिए, साथ ही पर्यावरण की बहस में भी हमारी सेल गिरी है. लेकिन मार्केट में जो सन्नाटा है उसकी और क्या वजह है जान लेते हैं.

पहली वजह- मंहगाई

दूसरी वजह- दीपावली महीने के आखिरी में आई

तीसरी वजह- ऑनलाइन शॉपिंग का क्रेज

चौथी वजह- नयाबाजार में हुआ पटाखा विस्फोट

Advertisement

सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन के देवराज बावेजा का कहना है कि पिछले कई सालों से ऐसा माहौल कभी नहीं देखा सेल 40 फीसदी तक गिरी है. लेकिन जब बात धनतेरस की हो तो बर्तन और किचन के सामान की दुकानों का रूख करने पर यहां की स्थिति भी ऐसी ही पाई गई. गैस बर्नर की दुकान में सन्नाटा जहां आमतौर पर भीड़ रहती थी. आज इनकी दुकान में एक कस्टमर नहीं है. सदर बाजार में बर्तन की सबसे बड़ी दुकान में थोड़ी बहुत भीड़ दिखी लेकिन दुकानदार ने बताया कि इस दिन का वो साल भर इंतजार करते हैं लेकिन अब कई फीसदी सेल गिर गई है. कई यंग एम्प्लॉईज का कहना है कि हमलोग बाहर निकलकर खरीददारी नहीं करना चाहते.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement