Advertisement

शादी के बाद इस मुद्दे पर क्यों नहीं है महिलाओं को बराबरी का हक

अगर आपकी शादी हो चुकी है तो बेड पर आपके पति ने भी जरूर आपसे यह बात कही होगी. और इसे सुनकर आपको बड़ा धक्का भी लगा होगा कि क्यों यह जिम्मेदारी सिर्फ आप पर ही डाल दी गई है.

गर्भ नियोजन में पुरुषों की सोच पर सवाल उठाती है य‍ह शॉर्ट फिल्म गर्भ नियोजन में पुरुषों की सोच पर सवाल उठाती है य‍ह शॉर्ट फिल्म
मेधा चावला
  • नई दिल्ली,
  • 11 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 5:29 PM IST

अगर आपकी शादी हो चुकी है तो बेड में आपके पति ने भी जरूर आपसे यह बात कही होगी और इसे सुनकर आपको बड़ा धक्का भी लगा होगा कि क्यों यह जिम्मेदारी सिर्फ आप पर ही डाल दी गई है. जब संबंध आप दोनों के हैं तो वह इस मामले में सावधानी क्यों नहीं बरतते.

हाल ही में महिला दिवस मनाया गया. इसमें महिलाओं से जुड़े तमाम मुद्दे उठे लेकिन इसी बीच आई एक शॉर्ट फिल्म में जो सवाल उठा है, वह हैरान और परेशान करने वाला है. मुद्दा है कॉन्ट्रासेप्टिव्स से जुड़ा.

Advertisement

इस पर अक्सर बात नहीं होती क्योंकि इसे अति संवेदनशील और निजी माना जाता है. लेकिन इसके परिणाम महिलाओं की सेहत पर भारी पड़ जाते हैं. उन खास पलों के दौरान पुरुष अक्सर यही बहाना लगाते हैं कि तुम सुबह एक गोली खा लेना. एक गोली की बात पर महिलाएं भी चुप कर जाती हैं. लेकिन क्या पुरुष की जिम्मेदारी इतने में ही खत्म हो जाती है.

इसी विषय को एक शॉर्ट फिल्म में उठाया गया है और वह वाकई बड़ी सहजता से एक बड़ा सवाल उठाती है.

देखें वीडियो :

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement