Advertisement

सांस लेने में तकलीफ के बाद अस्पताल में भर्ती हुए मशहूर अभ‍ि‍नेता दिलीप कुमार

अपने जमाने के मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार को शुक्रवार को तबीयत बिगड़ने बाद मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वह उम्र बढ़ने के बाद होने वाली सांस लेने की सामान्य दिक्कतों से पीड़ित हैं.

हालत में सुधार के बाद आईसीयू से बाहर शिफ्ट हुए दिलीप कुमार हालत में सुधार के बाद आईसीयू से बाहर शिफ्ट हुए दिलीप कुमार
केशव कुमार
  • मुंबई,
  • 16 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 10:23 PM IST

अपने जमाने के मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार को शुक्रवार को तबीयत बिगड़ने बाद मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वह उम्र बढ़ने के बाद होने वाली सांस लेने की सामान्य दिक्कतों से पीड़ित हैं.

उम्र बढ़ने की समान्य दिक्कतों से दो-चार
दिलीप कुमार के परिजनों के मुताबिक उन्हें बीती रात एक बजे के करीब लीलावती अस्पताल ले जाया गया, क्योंकि पिछले दो-तीन दिनों से उनकी तबियत फिर से बिगड़ने लगी थी. उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही है. रूटीन चेकअप के लिए वह कुछ दिन तक अस्पताल में रह सकते हैं. अस्पताल में उनकी पत्नी शायरा बानो भी मौजूद हैं.

Advertisement

हालत में सुधार, आईसीयू से बाहर आए
दिलीप कुमार का इलाज कर रहे डॉ. जलील पारकर ने बताया कि फिलहाल चिंता की कोई बात नहीं है. वह आईसीयू से बाहर शिफ्ट किए जा चुके हैं. उनकी सेहत की नियमित निगरानी जारी है. अगले एक-दो दिनों तक उन्हें यहां रखा जाएगा. जेनरल वार्ड में उन्होंने हल्की बातचीत भी की है. उम्र बढ़ने के बाद ऐसी दिक्कतों को सामना करना पड़ता है. दिलीप साहब जल्द ही बेहतर होकर घर वापस जा सकेंगे. उनको देखने परिवार के लोगों के अलावा प्रशंसकों को अस्पताल पहुंचना शुरू हो गया है. डॉक्टरों ने उनसे फिलहाल दूर रहने की अपील की है.


इसके अलावा सयारा बानो ने भी लिखित में इस बात की पुष्टि कर दी है कि दिलीप साहब की हालत स्थिर है. उन्होंने कहा कि चेस्ट इंफेक्शन होने के कारण उन्हें हॉस्पिटल ले जाना पड़ा लेकिन डॉक्टर्स की देखभाल के चलते उनकी हालत स्थि‍र हो रही है.

Advertisement

सोशल मीडिया पर फैलती है अफवाहें
गौरतलब है कि अभिनेता दिलीप कुमार 92 साल को हो चुके हैं. बढ़ती उम्र की वजह से उनकी सेहत ठीक नहीं रहती. इस वजह से दिलीप कुमार अक्सर रूटीन चेकअप के लिए लीलावती अस्पताल जाते रहते हैं. बीते दिनों कुछ शरारती लोगों ने सोशल मीडिया पर उनको लेकर अफवाहें फैलाने की कोशिश की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement