Advertisement

फोटो पत्रकारों ने किया बायकॉट तो मनाने पहुंचीं श्रद्धा कपूर

मुंबई के फोटो पत्रकारों ने एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर का बायकॉट करने का फैसला वापस ले लिया है. श्रद्धा अपने स्टाफ के साथ जुहू के एक रेस्त्रां में फोटो पत्रकारों से मिलीं और अपने बर्ताव के लिए माफी मांगी.

Shraddha Kapoor Shraddha Kapoor
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 08 जुलाई 2014,
  • अपडेटेड 10:36 AM IST

मुंबई के फोटो पत्रकारों ने एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर का बायकॉट करने का फैसला वापस ले लिया है. श्रद्धा अपने स्टाफ के साथ जुहू के एक रेस्त्रां में फोटो पत्रकारों से मिलीं और अपने बर्ताव के लिए माफी मांगी.

कॉफी और आइस्ड टी की चुस्कियों के साथ 'एक विलेन' फेम श्रद्धा ने बीते शुक्रवार को इस मुद्दे पर चर्चा की. पिछले हफ्ते 'एक विलेन' की सक्सेस पार्टी की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद फोटो पत्रकारों ने श्रद्धा को बायकॉट करने का फैसला किया था.

Advertisement

पोज नहीं कर रही थीं श्रद्धा
दरअसल पिछले कुछ दिनों से श्रद्धा तस्वीरे लेने में फोटोग्राफर्स का सहयोग नहीं कर रही थीं. यहां तक कि वह फोटो पत्रकारों के आग्रह को भी अनसुना कर देती थीं. ऐसा वह कई बार कर चुकी थीं. कई बार उनकी मैनेजर उनके आगे आ जाती थीं जिससे फोटोग्राफर्स उनकी तस्वीरें नहीं ले पाते थे. इससे फोटोग्राफर भड़क गए और श्रद्धा को सबक सिखाने की ठानी.

पहले श्रद्धा ने दिया मेकअप का बहाना
मामले को सुलझाने के लिए हुई मीटिंग में फोटो पत्रकारों ने श्रद्धा को बताया कि कहां और कब-कब उन्होंने सहयोग नहीं दिया. एक टीवी इवेंट के दौरान उनकी मैनेजर ने फोटो पत्रकारों से दो घंटे से ज्यादा इंतजार करवाया. श्रद्धा ने फोटो पत्रकारों की पूरी बात सुनी और यह कहते हुए माफी मांगी कि 'मेरा इरादा तस्वीरों के लिए पोज न करने का हरगिज नहीं था. कई बार मैं बिना मेकअप के होती हूं तो हो सकता है कि आपके लिए पोज न करूं.' इस पर फोटो पत्रकारों ने कहा, 'अगर यह सक्सेस पार्टी थी तो आपको मीडिया के वहां होने का अंदाजा तो रहा ही होगा?'

Advertisement

मीडिया से अच्छे रिश्ते कौन नहीं चाहता!
अपनी गलती मानते हुए श्रद्धा ने कहा, 'कई बार तो ऐसा भी होता है कि आप लोग तस्वीरों के लिए इंतजार कर रहे होते हैं और हमें पता भी नहीं लग पाता. मुझे लगता है कि कुछ मिस-कम्युनिकेशन हुआ है और इसका मैं आगे से ध्यान रखूंगी.'

फोटो पत्रकारों से झगड़ा सुलझाना श्रद्दा के लिए इसलिए भी जरूरी था क्योंकि बहुत जल्द उनकी फिल्म 'हैदर' का ट्रेलर रिलीज हो रहा है. साथ ही 'एक विलेन' की सफलता के बाद उनकी ब्रांड वैल्यू भी बढ़ गई है. ऐसे में फोटो पत्रकारों से खटास वाले रिश्ते उन्हें नुकसान ही पहुंचाते.

बहरहाल, अब मामला सुलझ गया है. रविवार रात शाद रंधावा के बंगले पर हुई पार्टी में श्रद्धा के भी खूब फोटो लिए गए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement