Advertisement

'एबीसीडी 2' के लिए वजन बढ़ाने में जुटी श्रद्धा कपूर

बॉलीवुड में अभी तक क्यूट और बबली रोल में नजर आईं श्रद्धा कपूर इन दिनों अपना वजन बढ़ाने में जुटी हुई हैं.

श्रद्धा कपूर श्रद्धा कपूर
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 20 जुलाई 2014,
  • अपडेटेड 10:22 AM IST

बॉलीवुड में अभी तक क्यूट और बबली रोल में नजर आईं श्रद्धा कपूर इन दिनों अपना वजन बढ़ाने में जुटी हुई हैं. श्रद्धा अपनी आने वाली फिल्म 'एबीसीडी 2' के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं. रेमो डिसूजा की इस फिल्म में उनके साथ लीड रोल में वरुण धवन होंगे.

फिल्म की स्क्रिप्ट के हिसाब से श्रद्धा को अपना वजन बढ़ाने के लिए कहा गया है, जिसके लिए वो खानपान का खास ध्यान रख रही हैं. श्रद्धा ने कहा, 'मैं इस फिल्म के लिए कड़ी मेहनत कर रही हूं. मुझे 'एबीसीडी 2' के लिए मसकुलर बॉडी बनाने के लिए कहा गया है, जो स्क्रिप्ट की मांग है. इसलिए इन दिनों मैं खानपान पर खास ध्यान दे रही हूं.'

Advertisement

फिल्म के डायरेक्टर रेमो डिसूजा हैं और ये फिल्म 'एनीबडी कैन डांस' की सीक्वल होगी. श्रद्धा का कहना है कि वह वरुण के साथ काम करने को लेकर थोड़ी घबराई हुई हैं. श्रद्धा के मुताबिक, 'वरुण बेहतरीन डांस करते हैं. इसलिए मैं उनके साथ डांस करने को लेकर थोड़ी घबराई हुई हूं. लेकिन वह मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं और इसलिए मैं उनके साथ काम करने को लेकर उत्साहित भी हूं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement