Advertisement

पटाखा फ्री दिवाली के ट्वीट पर श्रद्धा हुई ट्रोल, ट्रोलर्स ने जानें क्या-क्या कह डाला

सेफ और स्मोक फ्री दिवाली मनाने के ट्वीट पर श्रद्धा कपूर हुईं ट्रोल, जानें क्या कहना है ट्रोलर्स का.

श्रद्धा कपूर श्रद्धा कपूर
पूजा बजाज
  • दिल्ली,
  • 15 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 3:37 PM IST

जहां कई बॉलीवुड सितारे दिवाली पार्टियों को एंजॉय करते नजर आ रहे हैं वहीं कुछ सितारे सेफ और क्लीन दिवाली को मनाने के लिए भी फैन्स से गुजारिश कर रहे हैं. श्रद्धा कपूर भी इन्ही सितारों में से एक है जिन्होंने पटाखा फ्री दिवाली को लेकर ट्वीट किया, लेकिन उनके  ट्वीट करते ही वे सोशल मीडिया पर ट्रोल होने लगीं.

DIWALI PARTY: शाहरुख के घर दिखा सितारों का जमवाड़ा, नजर नहीं आईं गौरी

Advertisement

श्रद्धा कपूर ने एक वीडियो मैसेज ट्विटर पर शेयर किया. इस वीडियो में श्रद्धा कह रही हैं-'दोस्तों, दिवाली का टाइम नजदीक है. मैं सिर्फ यह कहना चाहती हूं कि पटाखे ना जलाएं. इससे ना सिर्फ प्रदूषण होता है बल्कि इससे सड़क पर घूमने वाले जानवरों को भी बहुत परेशानी होती है. इसकी बजाय दिवाली को फैमिली और अपने प्यारे दोस्तों के साथ मनाएं. मिठाई और लजीज खाने के साथ दिवाली को खुशहाल बनाएं.'

दिवाली पार्टी में नजर आई फिल्मों से गायब ये एक्ट्रेस, मामा के साथ पहुंची नव्या नवेली

श्रद्धा के इस मैसेज के बाद कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. एक यूजर ने तो श्रद्धा और अर्जुन कपूर संग एक ऐसी तस्वीर शेयर की जिसमें वह एक फिल्म के प्रमोशन के दौरान आतिशबाजी के बीच खड़े नजर आ रहे हैं. और इस यूजर ने ये भी लिखा कि दिवाली पर पटाखें ना चलाएं श्रद्धा की मूवी के प्रमोशन के लिए बचाकर रखें.

Advertisement

पार्टी में कटरीना को घर के बाहर तक छोड़ने आया सलमान का बॉडी गार्ड शेरा

बॉलीवुड सिलेब्स को ट्रोल करने की खबरें पिछले कई दिनों से छाई हुई हैं. श्रद्धा से पहले एक्ट्रेस ईशा गुप्ता को उनकी तस्वीरों को लेकर ट्रोल किया गया था. हालांकि बहुत से स्टार्स ट्रोलर्स के इस तरह पेश आने को लेकर अपनी प्रतिक्र‍िया नहीं देते लेकिन ईशा गुप्ता ने ट्रोलर्स को मुं‍ह तोड़ जवाब दिया था. अब देखना ये है कि श्रद्धा भी अपने इस तरह ट्रोल होने को लेकर रिएक्ट करती हैं या नहीं, क्योंकि अब सेफ और स्मोक फ्री दिवाली किसी का पर्सनल इंट्रस्ट नहीं बल्कि पब्ल‍िक इंट्रस्ट बन चुका है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement