Advertisement

'जुड़वा 2' में वरुण संग नजर आएंगी श्रद्धा कपूर?

फिल्म 'जुड़वा 2' में वरुण धवन संग एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर नजर आ सकती हैं.

पूजा बजाज/आर जे आलोक
  • नई दिल्ली,
  • 11 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 7:04 PM IST

एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर डेविड धवन की फिल्म 'जुड़वा 2' में दिखाई दे सकती हैं. हाल ही में वरुण धवन ने अपनी इस आने वाली फिल्म ट्वीट कर 'जुड़वा 2' के बारे में घोषणा कर बताया था कि वह इस फिल्म में नजर आएंगे और इसके साथ उन्होंने एक शानदार तस्वीर भी शेयर की थी.

इस फिल्म की कास्ट को लेकर यह भी चर्चा है कि फिल्म में वरुण की लेडी लव के किरदार में श्रद्धा कपूर नजर आ सकती हैं. हालांकि इस बारे में फिलहाल कोई भी घोषणा नहीं की गई है. श्रद्धा कपूर इन दिनों टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म 'बागी' की शूटिंग कर रही हैं और उसके ठीक बाद वह आदित्य रॉय कपूर के साथ 'ओके कनमनी' की हिंदी रीमेक की शूटिंग शुरू कर देंगी.

Advertisement

वरुण धवन भी इन दिनों फिल्म 'ढिशूम' की शूटिंग में अबु धाबी में व्यस्त हैं.

'जुड़वा 2' को साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस करेंगे और इसे डायरेक्टर डेविड धवन. फिल्म 'जुड़वा' को भी डायरेक्टर डेविड धवन ने डायरेक्ट किया था, जिसमें सलमान खान लीड रोल में नजर आए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement