Advertisement

अपने पिता शक्ति कपूर का क्राइम मास्‍टर गोगो वाला रोल करना चाहती है श्रद्धा कपूर

राजकुमार संतोषी की रॉमकॉम फिल्‍म 'अंदाज अपना अपना' के क्राइम मास्‍टर गोगो का किरदार शायद ही कोई भूला होगा. 1994 में बनी इस फिल्‍म के इस किरदार को एक्‍टर शक्ति कपूर ने निभाया था. लेकिन अब उनकी बेटी श्रद्धा कपूर इस किरदार को बड़े पर्दे पर वापिस लाना चाहती हैं.

Actress shraddha Actress shraddha
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 28 अक्टूबर 2014,
  • अपडेटेड 9:39 PM IST

राजकुमार संतोषी की रॉमकॉम फिल्‍म 'अंदाज अपना अपना' के क्राइम मास्‍टर गोगो का किरदार शायद ही कोई भूला होगा. 1994 में बनी इस फिल्‍म के इस किरदार को एक्‍टर शक्ति कपूर ने निभाया था. लेकिन अब उनकी एक्‍ट्रेस बेटी श्रद्धा कपूर इस किरदार को बड़े पर्दे पर वापिस लाना चाहती हैं. श्रद्धा कपूर ने क्राइम मास्‍टर गागो की बेटी गोगी का रोल अदा करने की इच्‍छा जाहिर की है.

Advertisement

25 की इस अदाकारा ने बताया कि वह इस किरदार की बहुत बड़ी फैन हैं. श्रद्धा ने हंसते हुए कहा, 'मुझे क्राइम मास्‍टर गोगो की बेटी गोगी का रोल करने में बहुत खुशी होगी, मैं चाहती हूं कि इस किरदार पर कोई फिल्‍म बनाई जाए और उसका नाम गोगो और गोगी रखा जाए.'

अगर उन्‍हें कभी अपने पिता के साथ काम करने का मौका मिलता है तो क्‍या वह इस पर राजी होंगी? इस सवाल के जवाब में श्रद्धा बोलीं, अभी तक मुझे ऐसा कोई भी ऑफर नहीं मिला है. लेकिन मैं चाहती हूं कि मुझे इस तरह का ऑफर मिले और मैं अपने पिता के साथ काम कर सकूं. वह एक बेहतरीन एक्‍टर हैं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement