Advertisement

'एंटी रोमियो' पर खुलासे के बाद बोले श्रीकांत शर्मा- बेगुनाहों को फंसाने पर करेंगे कार्रवाई

शर्मा ने कहा, 'जो मैं सुन रहा हूं वो हैरान करने वाला है. ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारे प्रशासन में इस तरह की बातें हो रही हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ हम कार्रवाई करेंगे.'

श्रीकांत शर्मा, मंत्री, यूपी सरकार श्रीकांत शर्मा, मंत्री, यूपी सरकार
नंदलाल शर्मा
  • लखनऊ ,
  • 05 जून 2017,
  • अपडेटेड 10:27 PM IST

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के एंटी रोमियो स्क्वॉयड पर इंडिया टुडे के खुलासे पर उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने स्टिंग को हैरान करने वाला बताया है. बता दें कि इंडिया टुडे की जांच में सामने आया कि एंटी रोमियो स्क्वॉड्स में शामिल पुलिसकर्मी ना सिर्फ लोगों का उत्पीड़न कर रहे हैं बल्कि निर्दोषों को झूठे मामलों में फंसा रहे हैं. सिर्फ इसलिए कि कार्रवाई का डर दिखा कर घूस झटकी जा सके.

Advertisement

Exclusive: शरीफों को फंसाने की 'सुपारी' ले रहे ANTI-ROMEO दस्ते, स्टिंग में कैद हकीकत

बेशर्मी से हो रहे इस ठगी के खेल को इंडिया टुडे के अंडर कवर रिपोटर्स ने बेनकाब किया. एंटी रोमियो पुलिस की ये नई भूमिका पद के दुरुपयोग की निर्लज्ज मिसाल है.

यूपी के मंत्री ने कहा कि किसी एक मामले के आधार पर अभियान को गलत नहीं ठहराया जा सकता. किसी के साथ अन्याय की शिकायत मिली, तो उस पर भी कार्रवाई होगी.

शर्मा ने कहा, 'जो मैं सुन रहा हूं वो हैरान करने वाला है. ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारे प्रशासन में इस तरह की बातें हो रही हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ हम कार्रवाई करेंगे. आपका स्टिंग ऑपरेशन हमारे प्रशासन को प्रो-एक्टिव बनाएगा, लेकिन एंटी रोमियो स्क्वॉड्स के अच्छे काम को नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए. जो शोहदे पहले स्कूल-कॉलेज जाने वाली लड़कियों को तंग करते थे वो अब पुलिस से डरते हैं. महिला कांस्टेबल भी हमारे साथ हैं. 7.5 लाख लोगों से पूछताछ की जा चुकी है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि शोहदों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा रही हैं और केस दर्ज किए जा रहे हैं. उनके अभिवावकों को उनकी गतिविधियों के बारे में बताया जा रहा है. पुलिस ऑफिसर्स अब भी वही हैं जो दो महीने पहले थे. हमें कानून विहीनता विरासत में मिली है. आपने कैमरे पर जिन लोगों की पहचान की है, उनके खिलाफ कार्रवाई होगी.'

पुलिस की सफाई
यूपी पुलिस के आईजी अमिताभ ठाकुर ने कहा, 'कानून और उन पर अमल को दोष नहीं दिया जा सकता. समाज की ऊंची पायदान की महिलाओं के लिए सड़कों पर घूमने वाले रोमियो समस्या नहीं हैं, लेकिन छोटी जगहों पर महिलाओं के लिए ये बड़ा मुद्दा है. आपके स्टिंग ने उन असली मुद्दों को उठाया है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement