Advertisement

मास्को में एक्ट्रेस श्रेया सरन, पहली बार ससुराल से साझा की ये फोटो

दृश्‍यम एक्‍ट्रेस श्रेया सरन ने साल 2018 मार्च में रशियन बॉयफ्रेंड एंड्रे कोसचीव से शादी की थी. शादी का ये जश्‍न उदयपुर में आयोज‍ित हुआ था. हाल ही में शादी के बाद पहली बार श्रेया अपने ससुराल गईं.

श्रेया सरन (PHOTO-इंस्‍टाग्राम) श्रेया सरन (PHOTO-इंस्‍टाग्राम)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 5:21 PM IST

Shriya Saran visits husband Andrei Koscheev home दृश्‍यम एक्‍ट्रेस श्रेया सरन ने साल 2018 में रशियन बॉयफ्रेंड एंड्रे कोसचीव से शादी की थी. शादी का ये जश्‍न उदयपुर में आयोज‍ित हुआ था. शादी के जश्न में फिल्‍म इंडस्‍ट्री से चुन‍िंदा मेहमान शामिल हुए थे. इनमें मनोज बाजपेयी, शबाना आजमी जैसे नामचीन स‍ितारे भी शामिल थे. शादी के बाद से श्रेया ने अपनी मैर‍िड लाइफ को प्राइवेट ही रखा है. उन्‍होंने सोशल मीड‍िया पर भी शादी की तस्‍वीरें भी शेयर नहीं की थीं.

Advertisement

श्रेया सरन ने हाल ही में सोशल मीडिया पर हॉलीडे की तस्वीरें साझा की हैं. उनकी ये पोस्‍ट इस बात का इशारा कर रही है कि एक्‍ट्रेस इन द‍िनों अपने ससुराल यानी मास्‍को में ही हैं. र‍िपोर्ट्स के मुताब‍िक शादी के बाद श्रेया पहली बार ससुराल पहुंची हैं. श्रेया ने मास्‍को में हो रही बर्फबारी के दौरान की कई तस्‍वीरें शेयर की हैं. एक्‍ट्रेस ने स्‍नो फॉल का मजा लेते हुए रोजा फिल्‍म के गाने को कैप्‍शन में ल‍िखा है, "ये हंसी वाद‍ियां, ये खुला आसमां..."

श्रेया के पति एंड्रे कोसचीव नेशनल लेवल के टेनिस प्लेयर और बिजनेसमैन हैं. मास्को में उनकी रेस्टोरेंट चेन सक्सेफुल चल रही है, ज‍िसका नाम है Domavkusnee. बता दें कि 2001 की फिल्म "इस्थम" से उन्होंने फिल्मी करियर की शुरुआत की. साल 2009 की फिल्म एक से उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों की तरफ अपना रुख किया. इन द‍िनों श्रेया, वेंकटेश के साथ अपने अपकम‍िंग प्रोजेक्‍ट फिल्‍म "वेंकी मामा" की तैयारी में व्‍यस्‍त हैं. फिल्‍म के शेड्यूल में देरी के चलते श्रेया हॉलीडे मनाने अपने ससुराल मास्‍को गई हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement