Advertisement

हां मैं हूं एक Bitch, ये इंसल्ट नहीं मेरी पावरफुल दुनिया है...

लड़की होना आसान बात नहीं है क्योंकि जब कोई लड़की अपने फैसले खुद लेती है तो उसे कई नामों से पुकारा जाता है. उन्हीं में से एक है Bitch...क्या हुआ, कुछ याद आ गया क्या?

श्रुति हसन श्रुति हसन
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्‍ली,
  • 14 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 1:03 PM IST

अभी थोड़ी देर पहले बॉलीवुड अदाकारा और तमिल फिल्मों की सुपरस्टार श्रुति हसन का एक बहुत ही पावरपैक वीडियो देखा. आप सबको लगेगा कुछ फिर हॉट-सेक्सी टाइप रहा होगा तभी तो पावरपैक कहा मैंने. जी नहीं! ऐसा कुछ भी नहीं था पर हां ऐसा बहुत कुछ था जो आपको इससे कहीं न कहीं जरूर जोड़ देगा.

कुछ दिनों पहले की बात है अपने बॉयफ्रेंड से एक बहस के दौरान मैंने खुद को Bitch शब्द से संबोधित कर दिया था. ये शब्द सुनते ही वो बौखला गया था क्योंकि उसे ये लगा कि उसकी गर्लफ्रेंड ऐसा कैसे कह सकती है. ये तो एक गाली है. एक तरह से इंसल्ट है क्योंकि ये शब्द तो उन लड़कियों के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं जो बोल्ड, बिंदास, मस्तमौला. एक शब्द में कहा जाए तो पुरुषों के पैमाने पर खरी नहीं उतरने वाली औरतें या लड़कियां होती हैं. 

Advertisement

क्या सच में ऐसा होता है? बेशक और बिलकुल होता है और इसी बात को बहुत ही बिंदास तरीके से श्रुति हसन ने बताया है कि असल में Bitch का मतलब एक आदमी और औरत की नजर में कैसे अलग होता है. अगर लड़की ने आपके प्रपोजल को न कह दिया तो वो Bitch है. किसी दिन अगर बॉस ने आपको किसी गलती के लिए फटकार लगा दी तो वो Bitch है.

इस के अलावा अगर कोई एक्ट्रेस किसी स्कैंलड में फंसी तो भी वो आपकी नजरों में Bitch है. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि ये सारी औरतें आपको सच्चाई का आइना दिखा गईं. उनकी पावर आपसे ज्यादा थी और आप इसे हजम नहीं कर पाए.

लड़कियों को अब इस शब्द को अपनाना चाहिए क्योंकि न ही ये गाली है और न ही इंसल्ट. ये तो एक पावरफुल शब्द है जो आपकी Blodness, Courage और Confidence को दुनिया के सामने लाता है. इसलिए Be A bitch and show your power to the World.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement