Advertisement

वैशाखी से पहले करें धन लाभ का उपाय, प्रदोष पर कर्ज भी होंगे खत्म

13 अप्रैल शुक्रवार को वैशाख की त्रयोदशी है. शिव जी की प्रदोष की व्रत पूजा होगी. धन आएगा और क़र्ज़ खत्म होंगे. एक दिन बाद 14 अप्रैल को वैशाख संक्रांति है. सूर्य मेष राशि में जाकर उच्च के होंगे. वैशाखी मनाई जायगी. खूब धन लाभ कराएगा. वैशाखी के एक दिन पहले भी प्रदोष पूजा की वजह से दिन महत्वपूर्ण हो गया है.

शुक्र प्रदोष पर धन लाभ के उपाय शुक्र प्रदोष पर धन लाभ के उपाय
प्रज्ञा बाजपेयी
  • नई दिल्ली,
  • 13 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 8:53 AM IST

13 अप्रैल शुक्रवार को वैशाख की त्रयोदशी है. शिव जी की प्रदोष की व्रत पूजा होगी. धन आएगा और क़र्ज़ खत्म होंगे. एक दिन बाद 14 अप्रैल को वैशाख संक्रांति है. सूर्य मेष राशि में जाकर उच्च के होंगे. वैशाखी मनाई जायगी. खूब धन लाभ कराएगा. वैशाखी के एक दिन पहले भी प्रदोष पूजा की वजह से दिन महत्वपूर्ण हो गया है.

Advertisement

वैशाखी का त्यौहार शुभ हो गया है. मान सम्मान और तिजोरी भरके धन पाने का दिन,क्योंकि वैशाख में है पांच रविवार. सूर्य देंगे मोटी सैलरी वाली नौकरी, बहुत ऊंचा प्रमोशन होगा. ऊँचे मान सम्मान वाली उच्च पदवाली नौकरी मिलेगी. व्यापार में भी खूब मुनाफ़ा होगा. उपाय करेंगे.

प्रदोष की व्रत पूजा करेंगे

ताम्बे के लोटे में सूर्य को  लाल सिन्दूर या चंदन वाला जल  चढ़ाओ    

दीपक  जलाकर शिव लिंग पर गुड़वाला जल चढ़ाएं

कर्ज खत्म  होने का उपाय करें

कहीं लोन या  क़र्ज़ लिया हो,

खासकर व्यापार ,गाड़ी पढ़ाई, मकान विदेश यात्रा के  लिए लोन लिया हो तो

आप क़र्ज़  के पैसे चुका देंगे

अपने मान सम्मान को बचा लेंगे

उपाय- गंगाजल डाल  कर  स्नान करें.

गंगा  जल और शहद  वाला जल शिव  जी को चढ़ाएं

नमकीन भुजिया सेव या  मठ्ठी का दान करे  

Advertisement

गले में लाल धागा पहन कर रखें

पढ़ाई और परीक्षा के रिजल्ट में अच्छे नंबर आएंगे, मान-सम्मान बढ़ेगा

--अच्छी पढ़ाई से डॉक्टरी ,इंजीनियरिंग, एमबीए,

कॉलेज यूनिवर्सिटी में ऊँची एडमिशन से मान सम्मान बढ़ेगा

उपाय करें

शिव जी को बेलपत्र चढ़ाएं

 कपूर और लाल  चन्दन की लकड़ी जला कर

उस भस्म को घी में मिलाकर तिलक लगाओ

मन्त्र जाप करें - ॐ सूर्याय नमः

सीताफल  या बेल का फल दान करें

खानदान  या किसी रिश्ते में  सम्मान बढ़ेगा

ससुराल में सम्मान मिलेगा --मुकदमेबाजी में जीत होगी

उपाय-  नारियल के गोले में गुड़ डालकर

शिव  मंदिर  के वृद्ध पुजारी या धार्मिक व्यक्ति को दें

गुड़ डालकर दही-चावल खाए

लाल धागा  में गले में पहनें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement