Advertisement

बालाजी के नए टीवी शो से छोटे पर्दे पर वापसी करेंगी श्‍वेता बसु प्रसाद

श्‍वेता बसु प्रसाद पंद्रह साल बाद बालाजी के आने वाले नए सीरियल चंद्रगुप्‍त मौर्या से छोटे पर्दे पर वापसी करने के लिए तैयार हैं. इस सीरियल में वह रजत टोकस के अपोजिट फीमेल लीड रोज में दिखेंगी.

श्‍वेता बसु प्रसाद श्‍वेता बसु प्रसाद
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्ली,
  • 28 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 3:58 PM IST

श्‍वेता बसु प्रसाद पंद्रह साल बाद बालाजी के आने वाले नए सीरियल चंद्रगुप्‍त मौर्या से छोटे पर्दे पर वापसी करने के लिए तैयार हैं. इस सीरियल में वह रजत टोकस के अपोजिट फीमेल लीड रोज में दिखेंगी. श्‍वेता ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत बालाजी के टीवी शो 'कहानी घर-घर की' से एक चाइल्‍ड आर्टिस्‍ट के रूप में की थी.

सूत्रों के मुताबिक, श्‍वेता ने हाल में चंद्रगुप्‍त की पत्‍नी नंदिनी के रोल के लिए हामी भरी है. इस सीरियल में रजत टोकस को 'चंद्रगुप्‍त मौर्या' का किरदार निभाते देखा जाएगा. 'कहानी घर घर की' सीरियल के बाद श्‍वेता को बॉलीवुड की फिल्‍मों में काम मिलने लगा और उन्‍होंने 'मकड़ी' और 'इकबाल' जैसी अवॉर्ड विनिंग फिल्‍मों में काम किया. इसके बाद ही श्‍वेता ने सॉउथ की फिल्‍मों की तरफ रूख किया ज‍हां पर श्‍वेता ने कई फिल्‍मों में लीड किरदार निभाया.

Advertisement

2014 में एक बार फिर श्‍वेता सुर्खियों में आई लेकिन इस बार वह अपने काम की वजह से नहीं बल्कि एक सेक्‍स रैकेट में पकड़ी गई थी. इसके बाद कई तरह की बातें सामने आई जिसमें पता चला कि यह काम श्‍वेता ने अपने परिवार के लिए करना शुरू किया था. श्‍वेता के सपोर्ट में कई बड़े स्‍टार्स सामने आए और पिछले साल श्‍वेता को एआइबी के एक वीडियो में देखा गया. हाल ही में श्‍वेता बसु प्रसाद को एंड टीवी के हॉरर शो 'डर सबको लगता है' में देखा गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement