Advertisement

कविता कौशिक छोड़ रही हैं 'डॉक्टर भानुमति ऑन ड्यूटी'

कविता कौश‍िक 'डॉ. भानुमति ऑन ड्यूटी' अब छोड़ने वाली हैं. कविता ने एक महीना का नोटिस भी दे दिया है.

कविता कौश‍िक कविता कौश‍िक
दीपिका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 05 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 2:27 PM IST

छोटे पर्दे की दबंग एक्ट्रेस कविता कौशिक की टीवी पर वापसी अभी कुछ दिनों पहले ही 'डॉ. भानुमति ऑन ड्यूटी' से हुई थी. कविता इस शो में आर्मी डॉक्टर का रोल निभाने के लिए बहुत उत्साहित थी.

लेकिन अब कविता ने यह कहकर सबको चौंका दिया है कि वो इस शो से खुश नहीं हैं. खबरें आ रही हैं कि कविता अब ये शो छोड़ने वाली हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कविता ने एक महीना का नोटिस भी दे दिया है.

Advertisement

ये एक्ट्रेस कर सकती हैं कविता को रिप्लेस
एक एंटरटेनमेंट पोर्टल के मुताबिक, कविता की जगह इस शो में श्वेता तिवारी आ रही हैं. हालांकि अभी तक कुछ कंफर्म नहीं हुआ है, लेकिन प्रोडक्शन हाउस शो में श्वेता को लेना चाहता है.

अभी कविता और श्वेता दोनों ही कमेंट के लिए उपलब्ध नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement