Advertisement

बिग बॉस के बाद एकता कपूर की वेब सीरीज में लीड रोल करेंगे सिद्धार्थ शुक्ला

एकता कपूर की वेब सीरीज ब्रोकन बट ब्यूटीफुल के पहले के दोनों पार्ट्स में लीड रोल में विक्रांत मैसी और हरलीन सेठी नजर आए थे. इस बार सिद्धार्थ शुक्ला को मौका देकर एकता ने इस सीरीज के फैंस को दिया है 440 वाट का झटका दे दिया है.

सिद्धार्थ शुक्ला सिद्धार्थ शुक्ला
अनुराग गुप्ता
  • मुंबई,
  • 11 जून 2020,
  • अपडेटेड 3:31 PM IST

एकता कपूर की पॉपुलर वेब सीरीज ब्रोकन बट ब्यूटीफुल के सीजन 3 में अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला नजर आ सकते हैं. जी हां, सूत्रों की मानें तो एकता कपूर की इस वेब सीरीज के सीजन 3 में बिग बॉस 13 के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला को काम करने का मौका मिला है. इस वेब सीरीज के लीड रोल में सिड नजर आने वाले हैं.

Advertisement

एकता कपूर की वेब सीरीज ब्रोकन बट ब्यूटीफुल के पहले के दोनों पार्ट्स में लीड रोल में विक्रांत मैसी और हरलीन सेठी नजर आए थे. इस बार सिद्धार्थ शुक्ला को मौका देकर एकता ने इस सीरीज के फैंस को दिया है 440 वाट का झटका दे दिया है.

हीरो बनने के लिए तैयार हैं सिद्धार्थ

सूत्र के मुताबिक, "एकता उस अभिनेता को इस सीरीज में कास्ट करना चाहती थी, जो स्टोरी की साथ इंसाफ कर सके और ऑडियंस को अपील कर सके, जैसे पहले दोनों भागों में विक्रांत और हरलीन ने दर्शकों को आकर्षित किया. बहुत सारे नाम पहले इस किरदार के लिए सोचे गए लेकिन बहुत सोच विचार के बाद आखिरकार सिद्धार्थ शुक्ला को रोल के लिए चुना गया. अब इस सीरीज का हीरो तो मिल गया है लेकिन हीरोइन की तलाश अभी बाकी है."

Advertisement

अब देखना होगा की ऑल्ट बालाजी के इस फेमस शो में सिद्धार्थ के जुड़ने के बाद अब सीजन 3 में क्या कमाल देखने को मिलेगा. बिग बॉस 13 में सिद्धार्थ की सशक्त इमेज का उन्हें फायदा मिलता नजर आ रहा है. हीरो के बाद अब सिद्धार्थ के अपोजिट कौन हीरोइन होगी इसका भी खुलासा एकता जल्द करेंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement