Advertisement

जनकल्याण के लिए सिद्धि‍विनायक मंदिर को मिला ISO 9001 सर्टिफिकेट

मुंबई के सिद्धि‍विनायक मंदिर को एक विशेष लेबल FS 636570 हासिल हो गया है. ये नंबर है ISO 9001 सर्टिफिकेट का, जो इस मंदिर को अच्छे इंतजाम और जनकल्याणकारी कामों के लिए मिला है. मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़नवीस ने बुधवार को ये सर्टिफिकेट मंदिर के ट्रस्टीज को दिया.

सिद्धि‍विनायक सिद्धि‍विनायक
aajtak.in
  • ,
  • 21 मई 2015,
  • अपडेटेड 7:18 PM IST

मुंबई के सिद्धि‍विनायक मंदिर को एक विशेष लेबल FS 636570 हासिल हो गया है. ये नंबर है ISO 9001 सर्टिफिकेट का, जो इस मंदिर को अच्छे इंतजाम और जनकल्याणकारी कामों के लिए मिला है. मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़नवीस ने बुधवार को ये सर्टिफिकेट मंदिर के ट्रस्टीज को दिया.

सिद्धि‍विनायक मंदिर के ट्रस्ट के चेयरमेन नरेन्द्र राणे कहते हैं कि मंदिर की कई संयुक्त कार्यक्रमों से उन्हें ये सम्मान प्राप्त हुआ है. इस मंदिर ने अबतक का सबसे बड़ा जनकल्याणकारी काम सूखा पीड़ितों के लिए 34 करोड़ रुपये दान कर किया था.

Advertisement

नरेन्द्र राणे के अनुसार, आने वाले महीनों में ये ट्रस्ट 102 डायलि‍सिस की मशीनों को छोटे शहरों और गांवो में लगाने के लिए 7.5 करोड़ रुपये दान देगा, क्योंकि छोटे शहरों और गांवो में ई-मशीनों के न होने की वजह से गुर्दे की बीमारी से जूझ रहे लोग मुश्किल का सामना करते हैं. जो लोग शहरो में आकर इलाज करवाने में सक्षम नहीं हैं, वो इस पहल के बाद अपने गांव-कस्बो में ही पूरा इलाज पा सकेंगे.

सिद्धि‍विनायक मंदिर का ये ट्रस्ट हर साल एक करोड़ रुपये दिल, लीवर और किडनी की बीमारी से जूझ रहे लोगों की मदद करने के लिए भी दान करता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement