Advertisement

बिग बॉस: मेकर्स से हुई बड़ी गलती, सिद्धार्थ शुक्ला ने दी रश्मि देसाई को गाली, भूले म्यूट करना

बीते एपिसोड में सिद्धार्थ ने रश्मि देसाई को गाली दी. लेकिन सिद्धार्थ का गाली देना शॉकिंग नहीं था, बल्कि मेकर्स का इसे बीप ना करना ज्यादा सरप्राइजिंग था.

सिद्धार्थ शुक्ला-रश्मि देसाई सिद्धार्थ शुक्ला-रश्मि देसाई
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 12:53 PM IST

एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला को बिग बॉस में घरवालों ने बदतमीज कंटेस्टेंट का टैग दिया है. उनपर लड़कियों के साथ तमीज से बात ना करने के आरोप लगते रहे हैं. सिद्धार्थ को शो में कई बार दूसरे कंटेस्टेंट्स को गाली-गलौच करते देखा गया है. बीते एपिसोड में सिद्धार्थ ने रश्मि देसाई को गाली दी. लेकिन सिद्धार्थ का गाली देना शॉकिंग नहीं था, बल्कि मेकर्स का इसे बीप ना करना ज्यादा सरप्राइजिंग था.

Advertisement

क्यों दी सिद्धार्थ ने गाली?

बिग बॉस हाउस में सुबह होने के बाद भी घरवाले अपने बेड पर पड़े हुए थे. सभी को नींद आ रही थी. कई कंटेस्टेंट लेटे थे तो कई बेड पर बैठे थे. रश्मि को देख सीक्रेट रूम में बैठे सिद्धार्थ पारस से कहते हैं कि इससे उठा नहीं जा रहा है. मैं देखना चाहता हूं कि रश्मि कब लेटेगी. तभी सिद्धार्थ ने रश्मि के लिए कहा- यार, लेट नहीं रही है क#$%.

बिग बॉस के हर सीजन में कंटेस्टेंट्स एक-दूसरे को गाली देते हैं. लेकिन शो प्राइम टाइम पर टेलीकास्ट हो या लेट नाइट, शो में हमेशा से ही अपशब्दों और गालियों को बीप किया जाता है. इस सीजन में भी कई बार गाली-गलौच की गई, हर बार शब्दों को बीप किया गया. बीते एपिसोड में मधुरिमा ने विशाल आदित्य सिंह के लिए अपशब्द बोले, जिसे मेकर्स ने म्यूट किया. ऐसे में सिद्धार्थ के मुंह से निकली गाली को बीप ना करने हैरान करता है.

Advertisement

सिद्धार्थ ने बताया कैसी है रश्मि?

पिछले एक एपिसोड में सिद्धार्थ ने रश्मि के बारे में बताते हुए कहा था- मैं रश्मि का नेचर नहीं जानता था. मैंने इसको देखा फिर इसके बाद उसकी हरकतें देखने लगा. मैं रश्मि के बारे में बहुत अलग सोचता था. लेकिन उन सभी चीजों में झोल था. फिर बाद में उसको लोगों के साथ देखा. जाना कि कैसे वो लोगों के साथ घूम रही है. कैसे उन लोगों को रख रही है. इससे किसी इंसान के बारे में काफी कुछ समझ में आता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement