Advertisement

सिद्धार्थ मल्होत्रा और श्रद्धा कपूर का अंडरवाटर इश्क

श्रद्धा कपूर असल जिंदगी में भी एक ट्रेंड डाइवर हैं तो सिद्धार्थ मल्होत्रा सर्टिफाइड स्कूबा डाइवर बनने की कोशिश में लगे हुए हैं. लेकिन पता चला है कि एक विलेन के गलियां सांग के लिए दोनों को पानी के नीचे जाना पड़ा है.

फिल्म एक विलेन का एक गाना ‘गलियां’ में स्कूबा डाइव करते श्रद्धा और सिद्धार्थ फिल्म एक विलेन का एक गाना ‘गलियां’ में स्कूबा डाइव करते श्रद्धा और सिद्धार्थ
aajtak.in
  • ,
  • 07 मई 2014,
  • अपडेटेड 5:43 PM IST

श्रद्धा कपूर असल जिंदगी में भी एक ट्रेंड डाइवर हैं तो सिद्धार्थ मल्होत्रा सर्टिफाइड स्कूबा डाइवर बनने की कोशिश में लगे हुए हैं. लेकिन पता चला है कि एक विलेन के गलियां सांग के लिए दोनों को पानी के नीचे जाना पड़ा है. गोता लगाने से पहले सिद्धार्थ ने मुंबई में कड़ी मशक्कत की थी.

पानी के नीचे के सीन की शूटिंग के लिए दोनों को लगभग सात घंटे पानी के नीचे गुजारने पड़े हैं. हालांकि मोहित सूरी को परफेक्ट सीन के लिए संतुष्ट करना कोई आसान काम नहीं था.

Advertisement


खास यह कि डाइविंग के दौरान ऑक्सीजन सीलेंडर अटैच नहीं किए थे बल्कि फ्रेंच डाइवर ऑक्सीजन सप्लाइ के साथ नीचे थे. गलियां सांग इस हफ्ते रिलीज हो रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement