Advertisement

कियारा आडवाणी के साथ हुकअप करना चाहते हैं सिद्धार्थ मल्होत्रा

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी के चर्चे आजकल  बॉलीवुड के गलियारों में काफी हो रहे हैं. अब सिद्धार्थ ने एक टॉक शो के दौरान कियारा के बारे में कुछ ऐसा कह दिया है, जिससे हलचल मच गई है.

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 3:05 PM IST

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी के चर्चे आजकल  बॉलीवुड के गलियारों में काफी हो रहे हैं. इन दोनों के रिश्ते की खबरें पहले ही आ रही थीं और कियारा के जन्मदिन पर सिद्धार्थ ने शिरकत करके इन खबरों को और हवा दे दी. ये दोनों पिछले काफी समय से अपने साथ होने की खबर को खारिज कर रहे थे. लेकिन 31 जुलाई को कियारा के 27वें जन्मदिन के सेलिब्रेशन में ना सिर्फ सिद्धार्थ शामिल हुए थे बल्कि कियारा को अपने साथ गाड़ी में लेकर भी गए थे.

Advertisement

इन दोनों के पार्टी से साथ एक गाड़ी में जाने से खबरों का बाजार एक बार फिर गरमा गया. अब सिद्धार्थ ने एक टॉक शो के दौरान कियारा के बारे में कुछ ऐसा कह दिया है, जिससे हलचल मच गई है. असल में एक टॉक शो के दौरान सिद्धार्थ मल्होत्रा से पूछा गया कि वे किस बॉलीवुड सेलेब को जान से मारना चाहेंगे, किसके साथ हुकअप करना चाहेंगे और किससे शादी करना चाहेंगे. इसके जवाब में सिद्धार्थ ने हुकअप के लिए कियारा आडवाणी को चुना.

जी हां, सिद्धार्थ ने खुद अपने मुंह से ये बात कही. उन्हें कियारा आडवाणी, तारा सुतरिया और जैकलीन फर्नांडिस में से चुनाव करने को कहा गया था. सिद्धार्थ ने सेफ खेलते हुए कहा कि वे इतना बहादुर नहीं है कि किसी को जान से मार सकें और ना ही वे शादी कर सकते हैं तो वे कियारा, तारा और जैकलीन के साथ हुकअप करना चाहेंगे.

Advertisement

इसके बाद सिद्धार्थ ने पूछा गया कि वे वरुण धवन,  रणवीर सिंह और आदित्य रॉय कपूर में से किसके साथ हुकअप करना चाहेंगे, किसे मारना चाहेंगे और किससे शादी करना चाहेंगे. सिद्धार्थ ने कहा कि ये तीनों उनके दोस्त हैं तो वे तीनों के साथ हुकअप करेंगे.

जब सिद्धार्थ से पूछा गया कि उनके डेटिंग ऐप पर उनके बायो में क्या लिखा होगा तो उन्होंने कहा, 'मेरे बायो में लिखा होगा 'सुन्दर, सुशील और रिस्की'. सिद्धार्थ ने चैट शो पर ये भी कहा कि सिंगल होने की सबसे अच्छी बात ये है कि पूरा बेड आपके पास होता है.

बता दें कि सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी विक्रम बत्रा की बायोपिक फिल्म में साथ काम करते नजर आएंगे. सिद्धार्थ शुरू से ही कियारा के साथ अपने अफेयर की खबरों को झुठलाते आए हैं. उन्होंने करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण 6 में कहा था कि मीडिया जितना सोच रहा है उनकी असल जिंदगी उतनी फन नहीं है. कियारा अच्छी लड़की हैं. लेकिन हमारे बीच ऐसा कुछ नहीं है.' कियारा ने भी सिद्धार्थ को डेट करने की बात पर कहा था कि वे किसी को डेट नहीं कर रहीं और सिंगल हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement