Advertisement

Bigg Boss 13: सिद्धार्थ ने कश्मीरा से की आरती की शिकायत, बताई कम बात करने की वजह

Bigg Boss 13 कश्मीरा शाह ने सिद्धार्थ से पूछा कि उन्हें आरती सिंह कैसी लगी? जवाब में सिद्धार्थ ने कहा कि ये गधी है. तब कश्मीरा ने कहा 4 महीने गधे के साथ रहो तो उससे भी प्यार हो जाता है.

Bigg Boss 13: सिद्धार्थ शुक्ला-आरती सिंह Bigg Boss 13: सिद्धार्थ शुक्ला-आरती सिंह
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 8:57 AM IST

बिग बॉस 13 की वीक कंटेस्टेंट मानी जा रही आरती सिंह ने फैंस के सपोर्ट की बदौलत 4 महीने का सफर निकाल लिया है. आरती का गेम कभी वीक तो कभी स्ट्रॉन्ग नजर आता है. गेम में हमेशा देखा गया है कि सिद्धार्थ उन्हें दिमाग ना चलाने को कहते हैं. आरती को घरवाले सिद्धार्थ की कठपुतली भी कहते हैं.

कश्मीरा ने आरती को क्या सलाह दी?

Advertisement

मंगलवार के एपिसोड में बतौर गेस्ट आरती सिंह की भाभी कश्मीरा शाह ने शिरकत की. अपने बिंदास अंदाज के लिए मशहूर कश्मीरा ने बिग बॉस में आते ही दूसरों की क्लास लेनी शुरू कर दी. भाभी कश्मीरा को देख आरती भावुक हो गई थीं. कश्मीरा ने आरती को समझाया कि अगर सिद्धार्थ तुम्हारा सपोर्ट करता है तो उसके साथ ही रहो.

फिनाले से 3 हफ्ते दूर बिग बॉस, फैंस को इन 6 बड़े ट्विस्ट्स का इंतजार

सिद्धार्थ ने की आरती की शिकायत

बाद में सिद्धार्थ शुक्ला कश्मीरा शाह से आरती सिंह की शिकायत करते नजर आए. सिद्धार्थ ने कश्मीरा से कहा- इसकी परेशानी पता है क्या है, अगर तुम इसे सही करो तो ये मानती नहीं है. कहती है मैं स्टैंड लूंगी वरना मैं वीक दिखूंगी. मैंने इसे कहा कि सही बोलने से स्ट्रॉन्ग दिखते हो वरना नहीं दिखते. सिद्धार्थ की इस बात से कश्मीरा भी सहमत दिखीं.

Advertisement

शादी का मंडप, दूल्हा-दुल्हन बने असीम-हिमांशी, क्या है वायरल फोटो का सच?

सिद्धार्थ ने बताया, आरती उन्हें कैसी लगी?

इसके बाद सिद्धार्थ ने कहा- ''अभी कुछ समय से आरती ज्यादा बन रही है क्योंकि इसमें ओवर कॉन्फिडेंस आ गया है. मुझे इसपर इसी वजह से गुस्सा भी आता है और मैं इससे कम बात करता हूं. इसे कुछ सही भी कहो तो अपनी ही करती है.'' फिर कश्मीरा शाह ने सिद्धार्थ से पूछा कि आरती कैसी लगी? जवाब में सिद्धार्थ ने कहा कि ये गधी है. तब कश्मीरा ने कहा 4 महीने गधे के साथ रहो तो उससे भी प्यार हो जाता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement