Advertisement

सिडनाज के फैंस का मन बदला, इस टीवी एक्ट्रेस संग चाहते हैं सिद्धार्थ की जोड़ी

लगता है सिद्धार्थ और शहनाज की जोड़ी से फैंस ऊब चुके हैं. अब वे पर्दे पर सिद्धार्थ संग इस टीवी एक्ट्रेस को देखना चाहते हैं. ट्व‍िटर पर यह ट्रेंड भी कर रहा है.

सिद्धार्थ शुक्ला सिद्धार्थ शुक्ला
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 26 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 10:38 PM IST

बिग बॉस 13 में सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की जोड़ी लोगों को बहुत पसंद आई थी. शो खत्म होने के बाद भी फैंस ने इन दोनों सेलेब्स को काफी प्यार दिया. लेकिन अब लगता है सिद्धार्थ ओर शहनाज की जोड़ी से फैंस ऊब चुके हैं. अब वे पर्दे पर सिद्धार्थ संग टीवी एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट को देखना चाहते हैं.

ट्विटर पर सिद्धार्थ शुक्ला और जेनिफर विंगेट के नाम से #SidJen ट्रेंड कर रहा है. फैंस इन दोनों सेलेब्स को रुपहले पर्दे पर एक साथ देखना चाहते हैं. इस वक्त ट्विटर पर फैंस सिद्धार्थ और जेनिफर की जमकर तारीफ कर रहे हैं. दरअसल, एकता कपूर ने ट्विटर पर फैंस से अपने नए शो 'ब्रोकेन बट ब्यूटीफुल' के लिए एक नई जोड़ी का सुझाव मांगा था. उन्होंने लिखा- 'दिल दुखाने वाली खबर सुनाने का समय आ गया है. ब्रोकेन बट ब्यूटीफुल का नया सीजन आ रहा है लेकिन इसमें वीर और समीरा नहीं होंगे. उनकी कहानी यहीं खत्म होती है बिना किसी फिजूल ट्व‍िस्ट के साथ. पर यहां एक और सवाल है- आप किस जोड़ी को तीसरे इंस्टॉलमेंट में देखना चाहेंगे?'

Advertisement

एकता के इस सवाल पर यूजर्स के जवाब भी धड़ल्ले से आने लगे. फैंस ने बिना समय गंवाए सिद्धार्थ शुक्ला और जेनिफर विंगेट का नाम लिया. एक यूजर ने लिखा- 'ये दोनों आग लगा देंगे साथ आ जाएंगे तो. एकता कपूर सुन रही हैं ना आप, क्या बोल रहा हूं मैं.'. एक अन्य यूजर ने लिखा- 'जैसा कि आपने ऑड‍ियंस से ये सवाल पूछा है तो मेरी पसंद है हैंडसम हंक सिद्धार्थ शुक्ला और गॉर्जियस डीवा जेनिफर विंगेट. उन्होंने एक एक्टर के तौर पर अपनी प्रोफेशनल क्षमता साबित की है. इस खूबसूरत सीरीज को वे दोनों जस्ट‍िफाई करेंगे.'

ब्रोकेन बट ब्यूटीफुल शो में पहले थे ये स्टार्स

देखा जाए तो जेनिफर विंगेट शहनाज गिल से कहीं ज्यादा पॉपुलर हैं. वे एक जानी-मानी सेलिब्र‍िटी हैं और अपने अभ‍िनय के दम पर कई अवॉर्ड भी जीत चुकी हैं. मालूम हो कि ब्रोकेन बट ब्यूटीफुल के सीजन 1 और 2 में विक्रांत मैसी ने वीरा का और हरलीन सेठी ने समीरा का रोल प्ले किया था. इस सीरीज को दर्शकों ने अच्छा रिस्पॉन्स दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement