Advertisement

एक-दूजे की आंखों में खोए सिडनाज, म्यूजिक वीडियो 'भुला दूंगा' का फर्स्ट लुक आउट

सिडनाज के इस सॉन्ग की शूटिंग के दौरान की कई तस्वीरें सामने आई हैं. इनमें दोनों की सिजलिंग केमिस्ट्री साफ दिखती है. सिद्धार्थ और शहनाज का ये सॉन्ग काफी रोमांटिक होने वाला है.

सिद्धार्थ शुक्ला, शहनाज गिल सिद्धार्थ शुक्ला, शहनाज गिल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 3:20 PM IST

बिग बॉस 13 की फेवरेट जोड़ी सिद्धार्थ शुक्ला और शहनज गिल एक म्यूजिक वीडियो के लिए साथ आए हैं. सिडनाज के इस म्यूजिक वीडियो का फर्स्ट लुक रिलीज हो चुका है. इसमें दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री साफ दिखती है.

सिडनाज के म्यूजिक सॉन्ग का फर्स्ट लुक आउट

सिद्धार्थ-शहनाज के गाने का नाम भुला दूंगा है. इसे दर्शन रावल ने गाया है. प्रोड्यूस किया है कौशल जोशी ने. गाने को कोरियोग्राफर पुनीत जे पाठक ने डायरेक्ट किया है. लुक पोस्टर में सिडनाज एक-दूसरे की आंखों में खोए हुए हैं. दोनों ने एक दूजे का हाथ थामा हुआ है. ये तस्वीर सिडनाज के कई फैंस का दिन बना चुकी है. फैंस को इस गाने का बेसब्री से इंतजार है.

Advertisement

खतरों के खिलाड़ी 10: नागिन फेम एक्ट्रेस को बिच्छुओं ने काटा, हाथ से निकला खून

ये पहली बार है जब सिडनाज किसी प्रोजेक्ट के लिए साथ आए हैं. लोगों के बीच सिद्धार्थ और शहनाज की केमिस्ट्री काफी पसंद की जाती है. बिग बॉस में दोनों की खट्टी मीठी बॉन्डिंग ने बिग बॉस लवर्स के दिलों में अलग पहचान बनाई.

नेहा धूपिया के रोडीज कंटेस्टेंट को गाली देने पर भड़के हिंदुस्तानी भाऊ, एक्ट्रेस की लगाई क्लास

सिडनाज के इस सॉन्ग की शूटिंग के दौरान की कई तस्वीरें सामने आई हैं. इनमें दोनों की सिजलिंग केमिस्ट्री साफ दिखती है. सिद्धार्थ और शहनाज का ये सॉन्ग काफी रोमांटिक होने वाला है. इस गाने को बारिश में शूट किया गया है. सिद्धार्थ और शहनाज को फिर से साथ देखना फैंस के लिए ट्रीट है. वैसे भी शहनाज इसका कई बार खुलासा कर चुकी हैं कि वे सिद्धार्थ से प्यार करती हैं. लेकिन एक्टर शहनाज को बस अच्छी ही मानते हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement