
बिग बॉस सीजन 13 की फेवरेट जोड़ी यानी Sidnaaz (सिद्धार्थ शुक्ला-शहनाज गिल) का बॉन्ड फैंस का दिल जीत रहा है. दोनों की दोस्ती, प्यार और तकरार को देख लोग एंटरटेन हो रहे हैं. लेकिन फैंस के बीच सबसे बड़ा सवाल ये है कि सिडनाज सिर्फ दोस्त हैं या इनकी दोस्ती में प्यार वाला एंगल भी शामिल है.
शहनाज-सिद्धार्थ का रिश्ता क्या कहलाता है?
अपकमिंग एपिसोड में दर्शकों को इस सवाल का जवाब मिलने वाला है. शो का नया प्रोमो सामने आया है जहां आरती सिंह सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल से उनके रिश्ते के बारे में सवाल करती दिख रही हैं. इस दौरान दोनों के बीच की नोंक-झोंक और मस्ती भी देखने को मिलेगी. शहनाज मस्ती मजाक में सिद्धार्थ को चप्पल से भी मार रही हैं.
प्रोमो में आरती सिंह सिद्धार्थ शुक्ला से पूछती हैं आपको मनाना सबसे मुश्किल है, शहनाज आपको कैसे मना लेती हैं? जवाब में सिद्धार्थ ने कहा- मुझे शहनाज कौर गिल पसंद है. तुरंत आरती ने पूछा किस तरह से पसंद करते हो? क्या पसंद है शहनाज में? सिद्धार्थ ने कहा- दोस्त के नाते ये मुझे पसंद है. मुझे शहनाज में कुछ भी पसंद नहीं है लेकिन सब कुछ पसंद है.
वहीं जब शहनाज से पूछा गया कि उन्हें सिद्धार्थ में क्या पसंद है? जवाब देते हुए शहनाज ने कहा- मुझे इसकी जरूरत भी है और उससे प्यार भी है. शहनाज ने ये भी कहा कि उन्हें सिद्धार्थ शुक्ला जैसा ही लड़का चाहिए. पिछले दिनों विकास गुप्ता ने शेफाली जरीवाला से कहा था कि सिद्धार्थ-शहनाज एक-दूसरे से प्यार करते हैं.