Advertisement

सिद्धार्थ शुक्ला ने मजाक में दबाया शहनाज का गला, देखकर भड़कीं एक्ट्रेस

बिग बॉस सीजन में 13 रोज कोई ना कोई विवाद खड़ा हो रहा है. अब एक एक्ट्रेस ने सिद्धार्थ शुक्ला पर शहनाज गिल का गला घोटने का आरोप लगा दिया है.

सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 06 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 5:00 PM IST

बिग बॉस का सीजन 13 इस समय सभी दिलो दिमाग पर छाया हुआ है. वैसे तो इस बार के सभी कटेस्टेंट काफी बढ़िया हैं और रोज किसी ना किसी कारण से चर्चा में रहते हैं, लेकिन सिद्धार्थ शुक्ला का अंदाज थोड़ा जुदा है. बिग बॉस हाउस में कोई भी विवाद हो और सिद्धार्थ शुक्ला का नाम सामने ना आए ये तो हो ही नहीं सकता. एक बार फिर सिद्धार्थ शुक्ला निशाने पर आ गए हैं, लेकिन किसी कंटेस्टेंट के नहीं बल्कि एक्ट्रेस सिमरन कौर मुंडी के जिन्होंने सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ और शहनाज की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं.

Advertisement

अब वैसे तो दर्शकों को सिद्धार्थ और शहनाज की खटी-मीठी नोक-झोंक खूब अच्छी लगती है लेकिन लगता है इस बार मामला थोड़ा गड़बड़ हो गया है. दरअसल एक्ट्रेस सिमरन कौर मुंडी ने अपने ट्विटर हैंडल से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. उन तस्वीरों में सिद्धार्थ शुक्ला शहनाज गिल का गला पकड़े हुए दिखाई पड़ रहे हैं. सिद्धार्थ शुक्ला ने तो ये सब मस्ती मजाक में किया होगा लेकिन लगता है घर के बाहर मेसेज ठीक नहीं गया है.

सिमरन कौर मुंडी  इन तस्वीरों को ट्ववीट करते हुए लिखती हैं ' ये इंसान किस तरह का व्यवहार कर रहा है. इस व्यवहार को सही नही ठहराया जा  सकता है. यही वजह है कि मैं ये सीजन  नहीं देख रही हूं.

'यहां पर सिमरन कौर मुंडी कितनी सही हैं, ये कहना तो मुश्किल है, लेकिन इन तस्वीरों के चलते दर्शक जरूर बट गए हैं. एक ओर कुछ लोग इसे सिर्फ मस्ती मजाक के चश्मे से देख रहे हैं तो कुछ इसे सिद्धार्थ का एग्रेसिव बर्ताव बता रहे हैं. सिद्धार्थ शुक्ला की एक फैन उनके समर्थन में उतरती हैं. वो ट्विवटर पर लिखती हैं ' जब आपको सिद्धार्थ और शहनाज के रिश्ते के बारे में कुछ पता ही नहीं, तो आपको कमेंट करने का क्या हक है. सिद्धार्थ और शहनाज का रिश्ता बहुत अलग है. लेकिन लगता है आपको ये सब समझाने का कोई फायदा नहीं.'

ये सब देख ऐसा ही लगता है बिग बॉस 13 की सफलता की चाबी विवादों में ही छिपी हुई है क्योंकि जितने ज्यादा विवाद होते हैं बिग बॉस का ये सीजन टीआरपी लिस्ट में उतना ही ऊपर जाते दिखता है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement