Advertisement

शीला दीक्षित पर नहीं होगा सिग्नेचर ब्रिज का नाम, CM केजरीवाल का इनकार

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने साफ कर दिया है कि सिग्नेचर ब्रिज का नाम शीला दीक्षित के नाम पर नहीं रखा जाएगा.

दिल्ली की पूर्व सीएम शीला दीक्षित (फाइल फोटो) दिल्ली की पूर्व सीएम शीला दीक्षित (फाइल फोटो)
अंकित यादव
  • नई दिल्ली,
  • 30 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 10:40 PM IST

सिग्नेचर ब्रिज का नाम दिल्ली की पूर्व सीएम शीला दीक्षित के नाम पर रखने से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इंकार कर दिया है. हाल ही में सिग्नेचर ब्रिज का नाम शीला दीक्षित के नाम पर रखने की मांग कांग्रेस ने की थी, लेकिन सीएम केजरीवाल ने कांग्रेस की इस मांग को ठुकरा दिया है.

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता जितेंद्र कोचर ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से पत्र लिखकर शीला दीक्षित के नाम पर रखने का निवेदन किया था. मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कोचर ने लिखा कि दिल्ली में जितना विकास शीला दीक्षित के नेतृत्व में हुआ है उतना दिल्ली के इतिहास में आज तक नहीं हुआ था.

Advertisement

उन्होंने कहा कि शीला दीक्षित ने दिल्ली में फ्लाइओवर का जाल बिछा दिया, जिससे आज दिल्ली की जनता ही नहीं पूरा देश गौरवान्वित महसूस करता है. सिग्नेचर ब्रिज का निर्माण शीला दीक्षित ने अपनी शासनकाल में शुरू कराया था, अब यह बनकर तैयार है. हमारी मांग है कि इस ब्रिज का नाम शीला दीक्षित के नाम पर रखा जाए.

इस पुल का उद्घाटन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने किया था. इस ब्रिज पर 154 मीटर ऊंचा ग्लास बॉक्स है, जो पर्यटक स्थल के रूप में लोगों को शहर का ‘बर्ड्स-आई व्यू’ देता है. सिग्नेचर ब्रिज प्रोजेक्ट को 2007 में दिल्ली कैबिनेट ने मंजूरी दी थी. 2010  के कॉमनवेल्थ से पहले सिग्नेचर ब्रिज का काम पूरा होना था, लेकिन डेडलाइन 2013 तक बढ़ा दी गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement