Advertisement

2017 में 33 मैच, 1637 रन और 1300% बढ़ गई शिखर धवन की सैलरी

शिखर धवन ग्रेड A+ में शामिल उन पांच खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्हें भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड सालाना 7 करोड़ रुपये का भुगतान करेगा.

धवन धवन
विश्व मोहन मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 08 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 11:20 AM IST

गब्बर के नाम से मशहूर टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन की सैलरी में जबर्दस्त उछाल आया है. बीसीसीआई के नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में धवन सबसे ज्यादा फायदे में रहे. उनकी सैलरी में सर्वाधिक 1300 प्रतिशत का इजाफा हुआ है. धवन के प्रदर्शन की बात करें, तो उन्होंने 2017 में 33 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले और करीब 50 की औसत से रन बनाए.

Advertisement

धोनी से ज्यादा हुई रोहित-कोहली की सैलरी, शमी BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर

शिखर धवन ग्रेड A+ में शामिल उन पांच खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्हें भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड सालाना 7 करोड़ रुपये का भुगतान करेगा. मजे की बात है कि धवन ने ग्रेड-C से सीधे A+ में जगह बना ली है. यानी उनकी सैलरी 50 लाख से बढ़कर 7 करोड़ रुपये हो गई है. धवन 30 सितंबर 2017 को खत्म हुए बीसीसीआई के कॉन्ट्रैक्ट में 50 लाख रुपये वाले ग्रेड सी में थे.

सैलरी में सर्वाधिक प्रतिशत इजाफे की बात करें, तो धवन के बाद रोहित शर्मा, भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह की सालाना सैलरी मे 600 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. जबकि कप्तान विराट कोहली को 250 प्रतिशत का फायदा हुआ है.

किसे कितना फायदा हुआ-

1. शिखर धवन- 7 करोड़, पिछली सैलरी 50 लाख, 1300% इजाफा

Advertisement

2. रोहित शर्मा- 7 करोड़, पिछली सैलरी 1 करोड़, 600% इजाफा

3. भुवनेश्वर कुमार- 7 करोड़, पिछली सैलरी 1 करोड़, 600% इजाफा

4. जसप्रीत बुमराह- 7 करोड़, पिछली सैलरी 1 करोड़, 600% इजाफा

5. विराट कोहली- 7 करोड़, पिछली सैलरी 2 करोड़, 250% इजाफा

श्रीलंका में ट्राई सीरीज खेल रहे धवन ने अपनी पत्नी और बेटियों को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने ट्वीट किया है- आप हर घर, और हर दिल के लिए खुशी हैं, आपके बगैर मेरी खुशी अधूरी है...बहुत मिस करता हूं!

धवन का 2017 में प्रदर्शन-

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (टेस्ट+वनडे+टी-20) की बात करें, तो शिखर धवन ने 2017 में 49.60 की औसत से कुल 1637 रन बनाए.

1. टेस्ट 5, पारी 8, नाबाद 0, रन 550, उच्चतम 190, औसत 68.75

2. वनडे 22, पारी 22 नाबाद 2, रन 960, उच्चतम 132*, औसत 48.00

3. टी-20 इंटरनेशनल 6, पारी 6 नाबाद 1, रन 127, उच्चतम 80, औसत 25.40

अब तक 2018 में ऐसे चला बल्ला-

धवन ने 2018 में अब तक 53.45 की औसत से 588 रन बनाए हैं.

1. टेस्ट 1, पारी 2, नाबाद 0, रन  32, उच्चतम 16, औसत 16.00

2.वनडे 6, पारी 6 नाबाद 1, रन 323, उच्चतम 109, औसत 64.60

3. टी-20 इंटरनेशनल 4, पारी 4 नाबाद 0, रन 233, उच्चतम 90,औसत 58.25

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement