Advertisement

क्या 'सिमर के ससुराल' में होगी नई सिमर की एंट्री?

सिमर के ससुराल में हो रही है सिमर को अंतिम विदाई देने की तैयारी और सिमर की आत्मा पाताल लोक में कर रही जीत की कोशिश कर रही है. अगर घर वालों ने सिमर के शरीर का अंतिम संस्कार कर दिया, तो कैसी होगी सिमर की वापसी?

सीरियल 'ससुराल सिमर का' सीरियल 'ससुराल सिमर का'
दीपिका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 04 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 3:00 PM IST

एक तरफ पाताल लोक में तहलका मचाती सिमर, तो दूसरी ओर पृथ्वी पर हो रही है उसके पार्थ‍िव शरीर को जलाने की तैयारी. भला ये कैसे मुमकिन है.

सीरियल 'सिमर का ससुराल' के सेट पर बहुत गमगीन माहौल है. भारद्वाज परिवार भारी मन से सिमर को आखिरी विदाई दे रहा है. जरा वीडियो पर आप लोग भी देखिए इस मौके पर कैसे सिमर का सोलह श्रृंगार किया गया है. विदाई से पहले सिमर को दुल्हन की तरह सजाया गया.

Advertisement

कहानी में थोड़ा ट्विस्ट तब आता है जब सिमर की डेड बॉडी गायब हो जाती है. अब देखना होगा कि सिमर की इस सीरियल में कैसे वापिसी होती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement