Advertisement

Simmba सक्सेस बैश पर पहुंचीं दीप‍िका, जमकर नाचे रणवीर

रणवीर स‍िंह औरा सारा अली खान की फिल्म स‍िम्बा ने बॉक्स ऑफ‍िस पर जबरदस्त कमाई के र‍िकॉर्ड बना द‍िए हैं. फिल्म 10 द‍िनों में 200 करोड़ का आंकड़ा छूने के करीब पहुंच गई है. इस कामयाबी का जश्न बीती रात स‍िम्बा टीम ने मनाया.

टीम स‍िम्बा संग दीप‍िका पादुकोण PHOTO-  इंस्टाग्राम टीम स‍िम्बा संग दीप‍िका पादुकोण PHOTO- इंस्टाग्राम
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 8:29 AM IST

Simmba box office success bash रणवीर स‍िंह औरा सारा अली खान की फिल्म स‍िम्बा ने बॉक्स ऑफ‍िस पर जबरदस्त कमाई के र‍िकॉर्ड बना द‍िए हैं. फिल्म 10 द‍िनों में 200 करोड़ का आंकड़ा छूने के करीब पहुंच गई है. इस कामयाबी का जश्न बीती रात स‍िम्बा टीम ने मनाया. पार्टी में रणवीर स‍िंह, दीप‍िका पादुकोण, करण जौहर, अक्षय कुमारा, सारा अली खान के साथ फिल्म के डायरेक्टर रोह‍ित शेट्टी पहुंचें.

Advertisement

स‍िम्बा की सक्सेस पार्टी में रणवीर स‍िंह ने अमिताभ बच्चन के ह‍िट ट्रैक चुम्मा-चुम्मा दे दे... पर डांस किया. टीम स‍िम्बा ने सैराट फिल्म के झ‍िंगाट गाने पर जमकर मस्ती की. इस पार्टी में दीप‍िका पादुकोण स्पेशल गेस्ट बनकर आईं. दीप‍िका के पार्टी में आते ही करण जौहर, रोह‍ित शेट्टी और रणवीर स‍िंह ने आशीर्वाद ल‍िया. पार्टी के मस्ती भरे मोमेंट्स की कई तस्वीरें सोशल मीड‍िया पर वायरल हो रही हैं.

बता दें स‍िम्बा फिल्म ने फिल्म अब तक भारतीय बाजार में 190.64 करोड़ कमा चुकी है. फिल्म 200 करोड़ का आंकड़ा पार करने से महज 10 कदम दूर है. सिम्बा, रणवीर सिंह और निर्देशक रोहित शेट्टी के करियर की सबसे धमाकेदार फिल्म साबित हो रही है. कमाई के मामले में सिम्बा ने रणवीर और रोहित शेट्टी की पुरानी मूवी के कई रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं. मूवी ने पहले वीक में 150.81 करोड़ और दूसरे वीकेंड में 39.83 करोड़ कमाए. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सिम्बा की कमाई का आकंड़ा शेयर किया है. भारतीय बाजार में सिम्बा ने 3 दिन में 50 करोड़, 5 दिन में 100 करोड़, 7 दिन में 150 करोड़ और 10 दिन में 175 करोड़ का आंकड़ा छुआ.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement